MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला की बीच बाजार बेरहमी से पिटाई की जा रही है. कई लोग वहां खड़े थे, लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. जांच में पता चला कि यह घटना छकतला गांव की है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया... जिसके बाद उसे कानूनी करवाई के तहत जेल भेज दिया गया. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और फ़ौरन एक्शन लेते हुए आरोपी पति की पहचान कर उसे धर दबोचा.
पति ही निकला आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला को पीटने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही था. दोनों के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी के चलते पति ने महिला को बाजार में ही पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पुलिस ने भेजा जेल
पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. लेकिन पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. घटना के बाद पीड़िता बेहद परेशान है. लेकिन सोचने वाली बात है कि कानून सख्त होने के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार