पुलिस ढाबे पर खाने में ऐसे खोई कि हो गई बड़ी लापरवाही, मौका देख फरार हुआ बदमाश, जानें - पूरा मामला

Gwalior Crime: दिल्ली से बदमाश को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले जा रही पुलिस के सामने से बदमाश फरार हो गया. जब पुलिस ढाबे पर खाना खाने में व्यस्त हुई, तभी मौका देख आरोपी भाग गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर में ढाबे से फरार हुआ आरोपी

Gwalior Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में छत्तीसगढ़ मुंगेली पुलिस को एक बदमाश चकमा देखकर फरार हो गया. मुंगेली पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर आरोपी को छत्तीसगढ़ ले जा रही थी. तभी, मुरार-बड़ागांव हाईवे स्थित ढाबे पर पुलिस खाना खाने के लिए रुकी थी. खाने में व्यस्त पुलिस को देख आरोपी रफू चक्कर हो गया. आरोपी छत्तीसगढ़ जिला बलौदा बाजार को चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया था. देर रात तक मुंगेली और मुरार थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, छत्तीसगढ़ मुंगेली सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी में आरोपी संदीप महिलांगे निवासी सिंगारपुर थाना भाटापारा देहात जिला बलौदा बाजार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार कर पुलिस की टीम उसे वापस मुंगेली ले जा रही थी. जब देर रात आरोपी को लेकर पुलिस टीम ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाईवे पर पहुंची, तो वहां खाना खाने के लिए बड़ागांव स्थित एक ढाबे पर रुक गए. खाने का ऑर्डर देने के बाद पुलिस की टीम चोर के साथ ढाबे पर खाना खाने बैठ गई. इसी दौरान पुलिस कर्मियों का ध्यान उसकी तरफ से हट गया और चोर उनकी नजर से बचकर भाग गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Flood Rescue: दो दिन के ऑपरेशन में बचाई 500 जिंदगियां, Army जवानों को लोगों ने दी शानदार विदाई

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

घटना की सूचना मुरार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां मुंगेली और मुरार थाना पुलिस ने मिलकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन, आरोपी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. इसके बाद मुंगेली पुलिस ने मुरार थाने में फरार आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने उनकी शिकायत पर फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Fake ID: फर्जी आईडी से झूठ फैलाने वाला शख्स निकला नगर पालिका का अफसर, जानिए क्या है मामला?

Topics mentioned in this article