रेत माफिया फिर पड़े भारी! पुलिस ने घेर कर बरसाई लाठी...स्टंट करके ट्रैक्टर के साथ हुआ फरार, देखिए वीडियो

Sand Mafia: मध्यप्रदेश-राजस्थान में रेत माफिया के हौसले बेहद बुलंद हैं. ताजा मामला मुरैना सीमा पर राजस्थान के धौलपुर का सामने आया है. यहां एक रेत माफिया को रोकने में पुलिस की पूरी टीम नाकाम रही. वर्दी वाले डंडे बरसाते रहे और रेत माफिया स्टंट करते हुए फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Morena Sand Mafia: राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध खनन करने वालों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. हम ये बातें यूं ही नहीं कह रहे हैं..दरअसल मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अवैध तरीके से बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस वालों ने घेर रखा है. पुलिस वाले ड्राइवर पर डंडे भी बरसा रहे हैं लेकिन वो बालू समेत ट्रैक्टर लेकर आसानी से फरार हो जाता है. इस दौरान ड्राइवर खतरनाक स्टंट भी करता है...जिसके देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि पुलिस वाले बस बाल-बाल बच गए.

Advertisement

वर्दी वाले डंडे बरसाते रहे, वो स्टंट करता रहा

वायरल वीडियो धौलपुर, राजस्थान का है. हुआ यूं कि अवैध रेत के साथ-साथ यातायात नियमों को तोड़ते हुए एक ट्रैक्टर चालक रॉन्ग साइड से फर्राटा भरता हुआ आ रहा था. इसी दौरान धौलपुर की पुलिस ने सागर पाड़ा चौकी पर इस वाहन को रुकने के लिए कहा लेकिन चालक रुका ही नहीं.

Advertisement
जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे घेर लिया औऱ कुछ पुलिस वाले ड्राइवर पर डंडे बरसाने लगे. लेकिन ड्राइवर ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस वालों के सामने ट्रैक्टर से स्टंट करता रहा.

पुलिस वाले उसे ड्राइविंग सीट से नीचे उतारना चाह रहे थे. इसी दौरान कुछ राहगीरों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.ये पूरा वाक्या बुधवार शाम को हुआ. दूसरी तरफ पुलिस वाले ट्रैक्टर चालक को रोकने में नाकाम रहते हैं. ट्रैक्टर चालक सड़क किनारे गड्ढे में टैक्टर उतार कर फरार हो जाता है. बताया जा रहा है कि रेत माफिया अपने वाहन को लेकर मुरैना की ओर फरार हो गया. 

Advertisement

'पहचान हो गई है, गिरफ्तार कर लेंगे'

इस  दौरान लगभग एक से डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. बाद में पुलिस वालों ने जाम खुलवाया. इधर धौलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना कि रेत माफिया की पहचान कर ली गई है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं. कुछ मामलों में तो रेत माफिया ने पुलिस वालों पर ट्रैक्टर चढ़ा भी दिए हैं. बहरहाल अब देखना ये है कि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर कब सलाखों के पीछे पहुंचता है. 

ये भी पढ़ें: जाना था आगे, लेकिन रिवर्स गियर में डाल दी कार, तोड़ते-फोड़ते दुकान में घुसी कार, वीडियो हो रहा वायरल

Topics mentioned in this article