Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों पर पुलिस की कड़ी नजर, उज्जैन में महाकाल मंदिर के आसपास बढ़ाई सुरक्षा

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उज्जैन में भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, महाकाल मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pahalgam Terror Attack: मध्य प्रदेश के उज्जैन की पुलिस पहलगाम में हुई आतंकी घटना को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की तलाशी का अभियान चलाया. बीडीएस टीम प्रभारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की घटना को देखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने चेकिंग के निर्देश दिए है. इसी के चलते रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को चेकिंग अभियान चलाया. खासकर जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेन के सभी कोच में यात्रियों के सामान ओर संदिग्ध दिखने वाले युवाओं को टीम के साथ चेक किया. जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बनाए रखी गई है.

महाकाल मंदिर में भी चौकसी बढ़ाई

पुलिस के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में पुलिस ने वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. CCTV कैमरों की मदद से निगरानी कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें.

Advertisement

इंदौर के शख्स की गई जान

पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नाथूनियल की भी जान गई थी. वहीं, उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को जूनी इंदौर के कब्रिस्तान में दफनाया और लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान सुशील के परिजन, रिश्तेदार और शहरवासी मौजूद थे. सुशील का पार्थिव शरीर बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद उनका शव घर की ओर रवाना किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे आतंकी, मेरे सामने 6 लोगों को मारी गोली', पिता की अंतिम विदाई के बाद बोला बेटा

Advertisement