Ratlam : आंख में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश, पुलिस ने 6 को दबोचा ! 2 की तलाश जारी

MP News in Hindi : 8 लेन क्षेत्र में लूट और पथराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वाहन चालकों ने कई बार शिकायत की है कि बदमाश रास्ता रोककर हथियार दिखाकर लूटने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी पत्थरबाजी में चालक घायल भी हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ratlam : आंख में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश, पुलिस ने 6 को दबोचा ! 2 की तलाश जारी

Crime : रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना में 30 जनवरी की रात एक बड़ा अपराध सामने आया. रात करीब 1 बजे 8 लेन रोड पर वालारुंडी पुलिया के पास कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक वाहन को रोका. बदमाशों ने वाहन चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और तलवार दिखाकर लूट की कोशिश की. जब इस मामले की खबर पुलिस तक पहुंचीं तो गंभीरता को देखते हुए फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मामला शिवगढ़ थाने में दर्ज किया गया और पुलिस ने SP अमित कुमार के निर्देशन में खास टीम बनाई.

पुलिस ने दी दबिश देकर पकड़े आरोपी

मामले में पुलिस ने दबिश देकर एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ में घटना में इस्तेमाल मिर्च पाउडर और तलवार भी बरामद की गई है. हालांकि, अभी भी दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

रतलाम में बदमाशों के हौसले बुलंद

8 लेन क्षेत्र में लूट और पथराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वाहन चालकों ने कई बार शिकायत की है कि बदमाश रास्ता रोककर हथियार दिखाकर लूटने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी पत्थरबाजी में चालक घायल भी हो जाते हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी शिवगढ़ और बाजना के आदिवासी इलाकों के रहने वाले हैं. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. बताया गया है कि एक आरोपी राजकुमार पहले भी अपराध में संलिप्त रह चुका है.

ये भी पढ़ें : 

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

घटना के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इन बदमाशों ने पहले कितनी और वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 8 लेन रोड पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article