Police Action: चोरों ने व्पापारी के घर से उड़ा दिए थे 34 लाख के साना-चांदी और कैश, 72 घंटे में पुलिस ने आरोपियों के ऐसे दबोचा

Sehore Police Action: सीहोर जिले से पुलिस के क्विक एक्शन का नया मामला सामने आया है. लाखों की चोरी का रेहटी पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर दिया. 12 लाख 8 हजार नगद एवं सोने चांदी के जेवरात आरोपियों से बरामद किए गए हैं. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Police Action: चोरी को लेकर सीहोर पुलिस ने किया एक्शन

Sehore News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले की रेहटी थाना पुलिस ने नगर में हुई बड़ी चोरी की घटना का तीन दिन के अंदर खुलासा कर दिया है. चोरी किए गए नगदी 12 लाख 8 हजार रुपये और 22 लाख 29 हजार रुपये के सोने-चांदी के साथ, कुल 34 लाख 37 हजार रुपये का सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार और चोरी का सामान किया जब्त

सीमेंट-सरिया व्यापारी के घर हुई थी चोरी

रेहटी निवासी नंदकिशोर सिसोदिया के घर से लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोर चुरा ले गए थे. फरियादी ने मामले में रिपोर्ट रेहटी थाना में दर्ज कराते हुए बताया था कि सिसोदिया टेड्रर्स के नाम से सीमेंट-सरिया की दुकान है. जानकारी के अनुसार, सभी परिवार वाले एक पारिवारिक शादी में सम्मिलित होने के लिए गए थे. इसी दौरान चोरों ने मेन गेट के शटर का ताला तोड़कर घर में रखा नगदी पैसा और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए कई बड़े फैसले, एक साथ 15 नीतियों को मिली मंजूरी

कड़ाई से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे एवं दीपक सर्राटी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई. प्रकरण में मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही महेन्द्र मेहता से बारीकी से पूछताछ की गई, जिसने कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने चोरी की वारदात को दीपक मालवीय एवं अन्य दो बाल अपचारी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरों से चोरी की नगदी 12 लाख 8 हजार रुपये एवं सोने-चांदी के जेवरात जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- GSI के लिए तैयार हो रहा है भोपाल: 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी जुटे, 125 करोड़ होगा खर्च

Topics mentioned in this article