MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुलेट पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम शूरू की है. पुलिस ने बंदूक की गोली जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट पकड़ी ओर चालकों को साइलेंसर के पास बैठाकर गाड़ी से साउंड सुनाया. इसके बाद साइलेंसर निकालकर पंचनामा बना दिया.
बुलेट से गोली जैसी आवाज निकालने के लिए कई बुलेट चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगा लेते हैं. इस आवाज से कई बार राहगीर डर जाते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है. मुहिम के तहत थाना माधवनगर पुलिस ने गुरुवार रात कोठी रोड पर कुछ युवक को लोगों को बुलेट से पटाखे की आवाज निकाल कर डराते हुए पकड़ा. सभी को थाने ले जाकर उन्हें बुलेट के साइलेंसर के पास बैठा दिया और गाड़ी के साइलेंसर से तेज कर्कश आवाज निकालकर जबरन सुनाई.
टीआई ने पूछा- सहन कर पा रहे हो आवाज
खास बात यह है कि पुलिस ने बुलेट पकड़ने के बाद युवकों को चलाने नहीं दी बल्कि उन्हें अपनी भारी भरकम गाड़ी को पैदल थाने तक ले जाना पड़ा. फ़िर साइलेंसर के पास बैठाकर गाड़ी के साइलेंसर से तेज कर्कश आवाज निकालकर उन्हें सुनने के लिए कहा गया. इस दौरान टीआई ने पूछा कि सहन कर पा रहे हो ये आवाज?
बुलेट जब्त
टीआई राकेश भारती ने बताया कि चेकिंग के दौरान, कोठी रोड से तेज आवाज में पटाखे फोड़ते हुए मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट चलाने वाले युवकों को पकड़ा है. चालकों के पास वाहन के दस्तावेज, नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे. इसलिए बुलेट को जब्त किया और मोटर यान चेकिंग पंचनामा बना दिया.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने MP सरकार को जारी किया नोटिस, मंत्री शाह के विवादित बयान का है मामला