23 फरवरी को MP आ रहे PM मोदी, बुंदेलखंड को देंगे बड़ा तोहफा... 251 कन्याओं की शादी में होंगे शामिल

Bundelkhand MP : गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात-सात जिलों को मिलाकर बुंदेलखंड बनता है. यहां के ज़्यादातर जिलों में पानी की समस्या है और केन-बेतवा लिंक परियोजना यहां की तस्वीर बदलने वाली साबित होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो - बुंदेलखंड

PM Modi Visit in MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) की तस्वीर बदल रही है. यहां रहने वाले लोगों को आगामी दिनों में एक और सौगात मिलने वाली है और वह है कैंसर अस्पताल की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 23 फरवरी को इस अस्पताल का भूमिपूजन करने वाले हैं. देश और दुनिया में बुंदेलखंड को पिछड़े, सूखाग्रस्त, गरीब और समस्या ग्रस्त इलाके के तौर पर जाना जाता रहा है, मगर अब यहां के हालात बदल रहे हैं. सूखा की समस्या से निजात दिलाने के लिए जहां 55 हजार करोड़ की केन-बेतवा नदी जोड़ो योजना को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भूमिपूजन किया. ये परियोजना इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली है. अब प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर (Chhatarpur) जिले के गढ़ा गांव में दौरे पर रहेंगे.

कन्या विवाह के कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM मोदी गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल (Cancer Hospital in MP) का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही छठे सामूहिक 251 कन्या विवाह के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस इलाके के लिए ये अस्पताल बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि यहां के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और उन्हें इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना होता है.

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर बधाई गई सुरक्षा

बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को आ रहे हैं, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का 26 फरवरी को आना प्रस्तावित है. इन आयोजनों को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा और  प्रोटोकॉल से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव जैन ने भी कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

Advertisement

जैसे कि मंच मजबूती और आने वाले लोगों के साथ तमाम व्यवस्थाएं कैसी है? साथ ही सड़कों की साफ़- सफाई, सुरक्षा, लोगों के लिए टॉयलेट्स, पानी की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, कार्यस्थल पर बिजली की सप्लाई कैसी है... ? इन तमाम मामलों को लेकर सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बूंद-बूंद को तरस रहा बुंदेलखंड, अब बदली कहानी... कैसे पहुंच रहा घर-घर पानी ? 

• 'जल जीवन मिशन योजना' ने बदल दी जिंदगी, सभी PM मोदी का कर रहे धन्यवाद

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात-सात जिलों को मिलाकर बुंदेलखंड बनता है. यहां के ज़्यादातर जिलों में पानी की समस्या है और केन-बेतवा लिंक परियोजना यहां की तस्वीर बदलने वाली साबित होगी. वहीं, ऐसा भी माना जा रहा है कि स्वास्थ्य सुविधा के मामले में कैंसर अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें : 

• गर्मी आते ही सोंधी खुशबू से महक उठा ये जिला, यहां के मिट्टी वाले सुराही-मटकों में खास क्या ?