PM Modi की आनंदपुर धाम यात्रा! CM मोहन ने लिया जायजा, कहा- यहां मन को शांति व आत्म ज्ञान को बल मिलता है

PM Modi Ashoknagar Visit: सीएम मोहन यादव ने कहा कि श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम श्री परमहंस अद्वैत मत का भक्ति परमार्थ का प्रमुख केन्द्र तथा एक महान तीर्थ स्थल एवं अथाह ज्ञान व आत्मिक विद्या का अतुलनीय भंडार है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थान तथा सत्संग स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM Modi Ashoknagar Visit: सीएम मोहन ने आनंदपुर धाम में लिया जायजा

PM Modi to visit Shri Anandpur Dham Ashoknagar MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित आनंदपुर धाम (Shri Anandpur Dham) में 11 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थान तथा सत्संग स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली. साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आनंदपुर धाम स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत, श्री आनंद शांति कुंज, श्री आनंद शांति भवन, श्री आनंद सरोवर एवं श्री आनंद शांति धाम पहुंचकर दर्शन किए.

Advertisement

Chaitra Navratri 2025 Day 8: अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

Advertisement

बैसाखी पर लगेगा वार्षिक मेला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री आनंदपुर धाम स्थित मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने श्री आनंद सरोवर के पवित्र जल में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने श्री आनंदपुर धाम की महिमा को गरिमामय बताते हुए कहा कि यहां पहुंचने पर सुखद अनुभूति होती है.

Advertisement

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैसाखी पर लगने वाले वार्षिक मेले में आने वाले अनुयायियों एवं दर्शनार्थियों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम श्री परमहंस अद्वैत मत का भक्ति परमार्थ का प्रमुख केन्द्र तथा एक महान तीर्थ स्थल एवं अथाह ज्ञान व आत्मिक विद्या का अतुलनीय भंडार है. यहां पर श्री आनंद सरोवर की तरल छटा निराली है तथा परिधि में पूजा स्थलों का अनोखा संगम है. इस पवित्र स्थल पर आकर मन को शांति तथा आत्म ज्ञान को बल मिलता है.

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Day 8: अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

यह भी पढ़ें : खून का धंधा! Bhind में पैसों का लालच देकर नाबालिग से Blood Donate करवाया... फिर बेचा, ऐसे हुआ खुलासा