PM Modi Bageshwar Dham News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वह बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) का शिलान्यास करेंगे, वहीं भोपाल (Bhopal) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी जारी है. प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को राज्य के दो दिवसीय प्रवास पर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री इस प्रवास के दौरान छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और उसी शाम को भोपाल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे.
सीएम मोहन ने क्या कहा?
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. 23 फरवरी को उनका आगमन होगा. वह 24 फरवरी तक रहेंगे. 24 तारीख को देशभर के उद्योगपति इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. इसके बाद 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में आएंगे. 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं. मध्य प्रदेश के लिए 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी चार दिन बेहद खास रहने वाले हैं.
PM के दौरे की तैयारी कैसी है?
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के बागेश्वर धाम और भोपाल प्रवास के दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार को बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर तैयारी पर चर्चा की. इससे पहले बागेश्वर धाम का दौरा मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कर चुके हैं और तैयारी की समीक्षा की थी.
साथ ही मौके पर मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों के 20 नमूने लेकर इन्हें खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा. साथ ही मौके से 10 किलोग्राम खराब खोबे के पेड़े को नष्ट भी कराया गया. एक तरफ जहां बागेश्वर धाम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर भोपाल में भी इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी का सिलसिला जारी है. इस आयोजन में 60 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं. राजधानी को भी सजाया जा रहा है. सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी की बागेश्वर धाम यात्रा! CM मोहन ने कहा- बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी! पहली बार ऐसा होगा अस्पताल
यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : GIS 2025: भोपाल में MP के BJP सांसदों और विधायकों से पहली बार 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, ऐसा है प्लान
यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां