PM Modi Speech: धार से PM मोदी ने कहा- दिल की बात समझ लेता हूं जी... ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है

PM Modi Dhar Visit: धार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार (Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan) एवं पोषण (Poshan Abhiyan)' अभियान और 'आदि सेवा पर्व' (Aadi Seva Parv) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
PM Modi Speech: धार से PM मोदी ने दी सौगातें

PM Modi Speech Dhar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में भैंसोला से पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया इसके साथ ही उन्होंने कई सौगातें भी दीं. वहीं पीएम माेदी ने "सशक्त नारी - समृद्ध परिवार" तथा PM MITRA Park की थीम पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. धार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार (Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan) एवं पोषण (Poshan Abhiyan)' अभियान और 'आदि सेवा पर्व' (Aadi Seva Parv) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) भी मौजूद थे. पीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से धार जिले के भैंसोला में PM MITRA Park का शिलान्यास किया. इससे प्रदेश के कपास कृषक सशक्त तथा तीन लाख प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा.

PM मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा - मैं ज्ञान की देवी और धार भोजशाला की मां की चरणों मे नमन करता हूँ. भगवान विश्वकर्मा को नमन करता हूँ. अपने कौशल से राष्ट्रनिर्माण में लगे करोड़ो भाइयों बहनों को विश्वकर्मा जयंती पर आदरपूर्वक प्रणाम करता हूँ. धार की ये धरती हमेशा से पराक्रम की ,परेणा की धरती रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा "मध्यप्रदेश के लोग बहुत अनुशासित होते हैं. महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्रगौरव के लिए डटे रहने की सीख देता है. इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश माँ भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है."

प्रधानमंत्री ने आज धार में कुमारी आराधना कलमी को एक करोड़वाँ सिकल सेल एवं काउंसलिंग कार्ड प्रदान किया.

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम ने कहा कि "पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, ये किसी की परणामु धमकियों से डरता नहीं. ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है."

Advertisement

भगवान विश्वकर्मा को नमन, हैदराबाद लिबरेशन डे

पीएम ने कहा "आज कौशल निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती है. मैं भगवान विश्वकर्मा को नमन करता हूं. अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को भी मैं आज विश्वकर्मा जयंती पर आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं. आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षाकर भारत के गौरव को पुन: स्थापित किया था. देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को, सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने मुझे मौका दिया, हमारी सरकार ने 17 सितंबर की हैदराबाद की घटना को अमर ​कर दिया. हमने भारत के एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है.

प्रधानमंत्री ने एक बगिया माँ के नाम अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की दीदी लक्ष्मी डूडिया को अमरूद का पौधा प्रदान किया.

पीएम ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से धार जिले के भैंसोला में "सशक्त नारी - समृद्ध परिवार" अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदिकर्म योगी अभियान, सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को मातृत्व लाभ का वितरण किया.

Advertisement

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान"

पीएम मोदी ने कहा कि "'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान माताओं-बहनों को समर्पित है. हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो." महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह अभियान ऐतिहासिक कदम है. स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है. इस अभियान में महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी होगी.

पीएम ने कहा कि "विकसित होते भारत में हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को जितना संभव हो सके, कम करना ही है. इसी उद्देश्य से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई. इस योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर ₹5,000 और दूसरी बेटी के जन्म पर ₹6,000 सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं. अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिल चुका है. अब तक 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मेरी माताओं बहनों के खातों में पहुंच चुकी है."

प्रधानमंत्री मित्र पार्क PM MITRA Park

पीएम मोदी ने कहा कि "विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. इस टेक्सटाइल पा​र्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं."

पीएम मित्र पार्क का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा. लगभग 2158 एकड़ में विकसित होने वाला पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं इसे केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देती हैं.

'पीएम मित्र पार्क' से लगभग 3 लाख रोजगार सृजित होंगे. इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे. कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा. 

यह भी पढ़ें : PM मोदी का MP दौरा; देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यास, धार से सुमन सखी चैटबॉट समेत मिलेंगी ये सौगातें

यह भी पढ़ें : Vishwakarma Puja 2025: विश्वकर्मा जयंती आज; अद्भुत शिल्पकारी, जानिए इस दिन का महत्व व पूजा विधि

यह भी पढ़ें : PM के बर्थडे पर सेवा पर्व; CM मोहन ने कहा- MP के हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में विशेष अभियान

यह भी पढ़ें : Swadeshi Mela: दिल्ली हाट जैसा विकसित होगा भोपाल हाट; CM मोहन ने स्वदेशी मेले से की सेवा पखवाड़ा की शुरुआत