PM मोदी की भोपाल यात्रा, महिला महासम्मेलन में दिखेगी Women Power, सुरक्षा से लेकर सफर तक महिलाओं को जिम्मा

PM Modi Bhopal Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, इसे देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा है. सम्मेलन की जिम्मेदारी भी बीजेपी ने महिलाओं को सौंपी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी की यात्रा के दौरान महिला सशक्तिकरण

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 31 मई को लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300 वी जयंती पर भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे. भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो तथा सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस दौरान महिला सशक्तिकरण देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा से लेकर दतिया फ्लाइट और इंदौर मेट्रो में नारी शक्ति दिखाई दे रही है. आइए देखिए क्या कहती है ये रिपोर्ट.

ऐसे दिखा महिला सशक्तिकरण

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, इसे देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा है. सम्मेलन की जिम्मेदारी भी बीजेपी ने महिलाओं को सौंपी है. पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ मप्र सरकार की महिला मंत्री संपतिया उइके, निर्मला भूरिया, कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह और महापौर मालती राय मंच पर बैठेंगी.

Advertisement
  • प्रधानमंत्री को भोपाल से दतिया तक ले जाने वाला विमान भी एक महिला पायलट चलाएंगी
  • इंदौर मेट्रो की पहली सवारी में भी केवल महिलाएं शामिल होंगी
  • नरेंद्र मोदी देश का पहला ₹300 का स्मारक सिक्का जारी करेंगे.यह स्मारक सिक्का 35 ग्राम वजनी होगा, जिसमें 50 प्रतिशत चांदी की मात्रा रहेगी
  • सुरक्षा का जिम्मेदारी मध्यप्रदेश कैडर की वरिष्ठ व तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा संभांलेंगी
  • दो महिला डॉक्टर संभालेंगी पीएम की सेहत का जिम्मा दिया गया है

दतिया में केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री के राममोहन नायडू और प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना मौजूद रहेंगे. दतिया एयरपोर्ट से पहला विमान महिला पायलेट लेकर रवाना होंगी. वहीं सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल मौजूद रहेंगे.

Advertisement

कौन हैं सोनाली मिश्रा?

मध्य प्रदेश कैडर 1993 बैच की आईपीएस अफसर सोनाली मिश्रा को पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल में पीएम की सुरक्षा की व्यवस्था सोनाली देखेंगी. बता दें, पिछले साल ही उन्हें भारत सरकार में महानिदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है. इनको पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आईजी पंजाब फ्रंटियर के रूप में बीएसएफ का नेतृत्व दिया गया था. वह पहली महिला कमांडर रहीं, जिन्हें आईजी पंजाब फ्रंटियर के रूप में नियुक्त किया गया था.

Advertisement

खास सिक्का होगा जारी

31 मई को भोपाल में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर महिला सम्मेलन होगा. पीएम मोदी देश का पहला ₹300 का स्मारक सिक्का जारी करेंगे. शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है. 35 ग्राम वजनी सिक्के में चांदी की मात्रा 50% होगी. एक तरफ अहिल्या बाई का फोटो होगा. ऊपरी तरफ हिन्दी तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती लिखा होगा। बाएं और दाएं तरफ 1725-2025 लिखा होगा. दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिह्न के साथ मूल्यवर्ग 300 लिखा होगा अशोक स्तम्भ के दाएं-बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा. यह देश-दुनिया में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का होगा, जिसका मूल्यवर्ग 300 रुपए है.

यह भी पढ़ें : PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ऐसा रहेगा भोपाल का ट्रैफिक, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

यह भी पढ़ें : PM Modi भोपाल से MP को देंगे ₹1300 करोड़ की सौगात, अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का ऐसा है प्रोग्राम

यह भी पढ़ें : MSP For Kharif Crops: किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों की MSP बढ़ाने को दी मंजूरी

यह भी पढ़ें : Indian Army: मुरैना की बेटी हिमानी तोमर को सैल्यूट! सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बनाया MP का मान, ऐसी है कहानी