PMMVY: 10 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी, आज पीएम मोदी लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे मातृ वंदना योजना की राशि

Matru Vandan Yojna Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में मातृ वंदन योजना की किस्त जारी करेंगे. इस दौरान ‘एक बगिया मां के नाम' योजना के तहत एक पौधा भेंट करेंगे. योजना के तहत एक सहायता ग्रुप की महिला को पौधा भेंट करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM MODI WILL TRANSFER INSTALLMENT OF MATRU VANDANA YOJANA 10 LAKH BENEFICIARIES IN DHAR, MP

PM Modi Dhar Visit: मध्य प्रदेश के दौर पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी आज धार जिले से 10 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में मातृ वंदन योजना की किस्त जारी करेंगे. अपने 75वें जन्म दिन के मौके पर प्रधानमंत्री 'एक बगिया मां के नाम' योजना के तहत महिलाओं के एक पौंधा भी गिफ्ट करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में मातृ वंदन योजना की किस्त जारी करेंगे. इस दौरान ‘एक बगिया मां के नाम' योजना के तहत एक पौधा भेंट करेंगे. योजना के तहत एक सहायता ग्रुप की महिला को पौधा भेंट करेंगे. 

ये भी पढ़ें-PM Modi Schedule: 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, धार जिले को देंगे रिटर्न गिफ्ट, जानें पूरा शेड्यूल

10 हज़ार से ज्यादा महिलाएं 'मां की बगिया' विकसित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी धार जिले के दौरे में मातृ वंदन योजना लाभार्थियों को 'एक बगिया मां के नाम' योजना के तहत एक पौधा भी भेंट करेंगे. योजना के तहत एक सहायता ग्रुप की महिला को पौंधा भेंट करेंगे. इस योजना के तहत 10 हज़ार से ज्यादा महिलाएं 'मां की बगिया' विकसित करेंगी.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी

गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, जहां स्क्रीनिंग, टीकाकरण और इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही योग, आयुर्वेद और जीवनशैली से जुड़ी जागरूकता भी फैलाई जाएगी. पोषण शिविरों में खून की कमी, एनीमिया और सिकल सेल जैसी बीमारियों की जांच व उपचार सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-PM Modi Gift to Dhar: पीएम मोदी आज धार को देंगे खास तोहफा, 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी धार जिले में मातृ वंदन योजना के लाभार्थियों को 'एक बगिया मां के नाम' योजना के तहत एक पौधा भी भेंट करेंगे. योजना के तहत एक सहायता ग्रुप की महिला को पौंधा भेंट किया जाएगा. योजना के तहत 10 हज़ार से ज्यादा महिलाएं 'मां की बगिया' विकसित करेंगी.

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी धार के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे. 2158 एकड़ में बनने वाले देश पहले पीएम मित्रा पार्क कपास किसानों के लिए वरदान साबित होगा. पीएम मित्रा पार्क से अब पूरा प्रोसेस मध्य प्रदेश में ही होगा, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी. इससे किसानों को बेहतर दाम मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन