PM Modi MP Visit: 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) आ रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में 21 मई से 31 मई तक देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती मनाई जा रही है. इसी आयोजन के समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष का पूरा कैलेंडर जारी किया गया था, इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.
200 समूह की महिलाओं को बुलावा : CM मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "अहिल्या देवी का वैसे तो सभी क्षेत्रों में योगदान रहा है, लेकिन सबसे बड़ा योगदान उनका महिला सशक्तिकरण में रहा है. महिलाओं का सम्मान बढे और वह स्वावलंबी बने इस दिशा में लगातार सरकार काम कर रही है. इस कार्यक्रम में 200 समूह की महिलाओं और उद्यमशील बहन बेटी माता बहनों को हम भोपाल में बुलाने जा रहे हैं. इन बहनों की संख्या लगभग दो से ढाई लाख होगी. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे."
सीएम मोहन ने आगे कहा कि "इस कार्यक्रम के लिए देवी अहिल्याबाई की जयंती से बेहतर दिन नहीं हो सकता था. मध्य प्रदेश सरकार की बहन बेटियों को लेकर संवेदनशीलता है और भावनाएं हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए काम करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आज हम लोग होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था देखने आए हैं. भोपाल अपने हर कार्यक्रम में रिकॉर्ड बनाता है. पिछली बार जब पीएम मोदी आए थे, तो जीआईएस का आयोजन हुआ था. उसी तरह यह एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है."
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल में पहली बार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में न केवल सरकार बल्कि संगठन की और से उनके स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री का राजधानी भोपाल में ऐतिहासिक स्वागत और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM मोदी इस दिन इंदौर मेट्रो समेत दतिया और सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, जानिए कैसा है प्रोग्राम
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: MP में 10 लाख नए PM आवास! प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में ये हैं स्पेशल फोकस ग्रुप
यह भी पढ़ें : e-Zero FIR: अब साइबर अपराधी तेजी से पकड़े जएंगे! साइबर सुरक्षित भारत की नई पहल के बारे में जानिए
यह भी पढ़ें : Waqf Law: वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान खजुराहो का जिक्र, जानिए सीजेआई ने क्या कहा?