PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये

PM Kisan Yojana 21st Installment: पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार बढ़ता जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की थी, इसमें 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को डीबीटी के माध्यम से ₹20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये

PM Kisan 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) यानी पीएम-किसान (PM Kisan) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 9 नवंबर, रविवार को 28,000 से ज्‍यादा किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं अगर बात करें किसान सम्मान निधि के पैसों की तो तीन राज्‍यों के किसानों को 21वीं किस्‍त की राशि दी जा चुकी है, जबक‍ि बाकी राज्‍यों के किसानों को इसका इंतजार है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की थी, इसमें 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को डीबीटी के माध्यम से ₹20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई थी. वहीं उम्मीद लगाई जा रही थी कि 21वीं किस्त दीपावली पर आ सकती थी, लेकिन दीपावली के दिन भी अन्नदाताओं को 2-2 हजार रुपये की सौगात नहीं मिली. 

पीएम मोदी ने किन किसानों को दिए 62 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के स्‍थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देहरादून पहुंचे पीएम मोदी ने 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास समेत कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं. इसी के साथ उन्‍होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मोदी 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी की.

कब आएगी राशि? PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21th Installment Date

अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. ऐसे में किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और PM Kisan की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) या आधिकारिक सूचना का इंतजार करें. कुछ राज्यों में यह जारी हो चुकी है, लेकिन अन्य राज्यों के किसानों को अभी इंतजार करना पड़ रहा है.

इस योजना के अंतर्गत किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000/- रुपये का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है.

केंद्र सरकार ने कुछ खास राज्यों में यह किस्त पहले ही जारी कर दी है. 26 सितंबर 2025 को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को 21वीं किस्त जारी की थी. इसके बाद 7 अक्टूबर 2025 को जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए भी पीएम किसान की किस्त जारी कर दी गई. इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को जल्दी सहायता दी गई है.

Advertisement

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं किया या फिर जो जिन्होंने गलत जानकारी भरी है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता नंबर और IFSC कोड दर्ज किया है, जिससे उनकी किस्त रुक जाती हैं. इसीलिए स्टेटस चेक करना जरूरी होता है.

ऐसे करें ई-केवाईसी PM Kisan Yojana eKYC

  • सबसे पहले, PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर आपको Farmers Corner सेक्शन दिखाई देगा, इसमें eKYC पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और फिर Search पर क्लिक करें
  • ऐसा करने के बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी और स्क्रीन पर इसकी जानकारी भी दिखेगी.


कैसे चेक करें अपना स्टेटस? PM Kisan Beneficiary List

  • पीएम किसान योजना की किस्त आने वाली है, ऐसे में किसानों को अपना स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए. जिससे उन्हें ये पता चल जाए कि उनके खाते में पैसे आएंगे या फिर नहीं. 
  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट  pmkisan.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा
  • होमपेज पर आपको 'Know Your Status' का विकल्प नजर आएगा, इस पर क्लिक करेंक्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा और OTP दर्ज करें.
  • यहां आप पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराई है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हर किसान के लिए eKYC करवाना जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन OTP के जरिए भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक KYC करवा सकते हैं.

Advertisement

क्यों खास है ये योजना? PM Kisan Samman Nidhi Yojana Details

अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई) के वर्ष 2019 में किए गए एक स्वतंत्र अध्ययन में पाया गया कि पीएम-किसान निधि ने ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया, किसानों की ऋण से जुड़ी बाधाओं को कम किया और कृषि इनपुट निवेश में वृद्धि की है. इसके अलावा इस योजना ने किसानों की जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाया है, जिससे वे जोखिम भरे लेकिन तुलनात्मक रूप से उत्पादक निवेश के लिए प्रेरित हुए हैं. पीएम-किसान के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि न केवल उनकी कृषि आवश्यकताओं में मदद कर रही है, बल्कि यह उनकी शिक्षा, चिकित्सा, विवाह आदि जैसे अन्य खर्चों को भी पूरा कर रही है. जो देश के किसानों पर इस योजना के सकारात्मक प्रभाव के संकेतक हैं. पीएम-किसान योजना वास्तव में हमारे देश के कृषक समुदाय के लिए एक परिवर्तनकारी बदलाव है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: खत्म हुआ इंतजार; इस तारीख को आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000, ऐसे देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: वाराणसी से पीएम मोदी जारी करेंगे 20वीं किस्त, काशी से मिलेगी ये सौगातें

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पांस