PM Kisan Yojana: 9.80 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! PM मोदी इस दिन ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त

PM Kisan 19th Installment Update: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकारें आयोजन करेगी. 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) में भी आयोजन होगा. राज्यों के कृषि मंत्री और सांसद व विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं. इसका सीधा प्रसारण डीडी किसान, माय गव पर वेबकास्ट, यूट्यूब, फ़ेसबुक और देशभर के 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी किया जाएगा. लगभग ढाई करोड़ किसान भौतिक और वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Kisan 19th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त इस दिन जारी होगी

PM Kisan 19th Installment Date 2025: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 21 फरवरी को कृषि भवन, नई दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) "पीएम किसान" की 19वीं किस्त की राशि बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह के मंच से ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए की राशि देशभर के लगभग 9.80 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम किसान की 18वीं किस्त में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के खातों में 20,665 करोड़ रु. दिए गए थे.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्पादन बढ़े, उत्पादन लागत घटे, उत्पादन के ठीक दाम मिले, फसलों के नुकसान की भरपाई हो, कृषि का विविधीकरण हो, प्राकृतिक खेती जैसे मिशन के अभियान सफल हो, लागत घटे, इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय लगातार काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में प्रारंभ की थी. कोई पात्र किसान छूट गया है तो उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया कृषि मंत्रालय चलाता रहा है.

Advertisement
Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi: वाशिम से पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है : केंद्रीय कृषि मंत्री

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. इस योजना के तहत 6 हजार रु. तीन किश्तों में सीधे दिए जाते हैं. अभी तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रु. किसानों के खातों में डाले गए हैं. 19वीं किश्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंच जाएंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) ने पीएम किसान स्कीम का स्वतंत्र अध्ययन किया है, जिसमें पता चला कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसानों की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है. किसानों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छोटे किसानों को बोवनी के समय खाद-बीज की दिक्कत होती थी, उन्हें ब्याज पर राशि कर्ज लेकर जरूरतें पूरी करना पड़ती थी. अब कृषि संबंधित जरूरी खर्च इस निधि से किसान पूरा करते है.

हितग्राहियों का क्या कहना है? PM Kisan Beneficiary

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इसका लाभ उठाने वाले किसानों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. उनका कहना है कि जब से यह योजना शुरू हुई है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और खेती-बाड़ी में राहत मिली है.

किसान शिव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना बहुत अच्छी है. इससे खाते में पैसे सीधे आते हैं, जो बहुत मददगार है. यह योजना किसानों के लिए लाभकारी है. इससे खाद, बीज और खेती के अन्य जरूरी कामों में खर्च करने के लिए पैसा मिल जाता है. पहले ये चीजें जुटाने में परेशानी होती थी, लेकिन अब इस योजना से काफी राहत मिलती है.

वहीं किसान मंजीत ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना बहुत बढ़िया है. इससे किसानों को काफी फायदा होता है. यह गरीब किसानों के लिए बहुत अच्छी योजना है, जिससे उनका खर्च चलता है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं.

मंजीत ने कहा कि योजना बहुत फायदेमंद है, लेकिन दो हजार रुपये की किस्त से अब पूरा खर्च नहीं चलता, क्योंकि खाद और दवाइयां बहुत महंगी हो गई हैं. अगर यह राशि थोड़ी बढ़ जाए, तो किसानों को और सहूलियत होगी.

किसान ने आगे कहा कि पहले जब यह योजना नहीं थी, तो खाद और बीज के लिए पैसे जुटाने में दिक्कत होती थी. पैसे इकट्ठा करने पड़ते थे, तब जाकर खेती-बाड़ी का काम चल पाता था. अब पैसे सीधे खाते में आते हैं, जो बहुत लाभदायक है. पहले बिचौलियों और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे, फिर भी पूरे पैसे नहीं मिलते थे. अब पैसा सीधे खाते में आता है, जिसे हम अपने खर्च के लिए निकाल लेते हैं. अब तक 18 किस्तें आ चुकी हैं और 19वीं किस्त आने वाली है. यह बहुत बढ़िया योजना है. सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे स्थिति साफ रहती है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: 9.80 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! PM मोदी इस दिन ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त

यह भी पढ़ें : Food Poisoning: जहरीली चाय! एक ही परिवार के 6 लोगों की तबियत बिगड़ी, 3 वर्षीय बच्ची की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : PM Modi in MP: 20 से अधिक दुकानों की पड़ताल! बागेश्वर धाम से भोपाल तक ऐसी है PM मोदी के स्वागत की तैयारी