विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2025

Food Poisoning: जहरीली चाय! एक ही परिवार के 6 लोगों की तबियत बिगड़ी, 3 वर्षीय बच्ची की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

Food Poisoning Case: रतलाम में ब्लैक टी पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी-दस्त होने लगे थे. इसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. वहीं इलाज के दौरान गुरुवार को तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई.

Food Poisoning: जहरीली चाय! एक ही परिवार के 6 लोगों की तबियत बिगड़ी, 3 वर्षीय बच्ची की मौत, रिपोर्ट का इंतजार
Food Poisoning: ब्लैक टी पीने के बाद एक परिवार में 6 लोगों की तबियत बिगड़ी

Food Poisoning: रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्र रावटी क्षेत्र हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां ब्लैक टी (Black Tea) पीने के बाद एक ही परिवार के 6  सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान गुरुवार को तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टरों द्वारा फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की आशंका जताई गई है. ये मामला बुधवार को रावटी थाना क्षेत्र के पीपलीवाड़ा का है. जहां बेरमबाई पति जीवला सिंघाड़ 60 वर्ष ने घर में काली चाय बनाकर घर के सदस्यों को दी, जिसके बाद बेरम बाई समेत उनके पति जीवला सिंघाड़ 60 वर्ष, 3 साल की पोती प्रियंका , पोती पीना 17 वर्ष, बहू मेमूड़ी बाई पति भंवरलाल 30 वर्ष और देवर हुरजी पिता जालू सिंघाड़ 55 साल की तबीयत बिगड़ गई.

परिवार का क्या कहना है?

जीवला सिंघाड़ के भतीजे दिनेश ने बताया कि वह घर के पास ही रहता है. बुधवार सुबह उसे इसकी जानकारी लगी. घर में सभी काली चाय पीते हैं. चाय पीने के बाद सभी को चक्कर आने लगे. बेरम बाई ने बताया कि सुबह चाय बनाई थी. उसमें केवल चायपत्ती और शक्कर डाली थी.

डॉक्टर का क्या कहना है?

रतलाम मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया दो दिन पहले छह लोग भर्ती हुए थे. जिनमें एक एक बच्ची थी. बच्ची की हालात गंभीर थी. आईसीयू में रखा गया था, बाकी लोगों को हल्के लक्षण थे. बच्ची के एडमिट होने के बाद उसे उल्टी हुई थी. उल्टी का सैंपल रखा गया है. ब्लड व यूरीन की भी सैंपल लिए है. सारे सैंपल सील बंद कर पुलिस को जांच के लिए दिए है. बच्ची की मौत हो गई है. फूड पॉयजनिंग की आशंका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद स्थिति क्लियर हो पाएगी.

यह भी पढ़ें : MP Laptop Yojana: 89710 प्रतिभाशाली स्टूडेंट को लैपटॉप! CM ने ट्रांसफर किए ₹224 करोड़, कहा-काक चेष्टा...

यह भी पढ़ें : Bilaspur School Blast: स्कूल में विस्फोट से चौथी की छात्रा झुलसी, साजिश या हादसा! कैसे हुआ ब्लास्ट?

यह भी पढ़ें : MP में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी! अमानक दवाओं की जलाई सांकेतिक होली, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : PM Modi in MP: 20 से अधिक दुकानों की पड़ताल! बागेश्वर धाम से भोपाल तक ऐसी है PM मोदी के स्वागत की तैयारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close