PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू

PM Dhan-Dhaanya Krishi Yojana: शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यूरिया के बढ़े भाव का बोझ किसानों पर नहीं आने दिया. संस्थागत ऋण, फसल बीमा जैसी अनेक योजनाओं से किसानों को लगातार मदद. दालों में आत्मनिर्भरता के लिए दलहन मिशन और जिलों के अंत्योदय के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू

Pradhan Mantri Dhan-Dhaanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" और "दलहन आत्मनिर्भरता मिशन" का शुभारंभ किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1,100 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया. 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण सौगातें देने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों की ओर से आभार जताया. पूसा, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत का कृषि निर्यात करीब-करीब दोगुना हो गया है. अनाज उत्पादन 900 लाख मीट्रिक टन और बढ़ गया. फल और सब्जियों का उत्पादन 640 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा बढ़ गया है. किसानों के लिए दो नई योजनाओं 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भता मिशन' को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये दो योजनाएं भारत के किसानों का भाग्य बदलने का काम करेंगी. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं पर सरकार करीब 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है. उन्होंने किसानों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा का एक प्रमुख हिस्सा रही है. यह बेहद जरूरी बदलते समय के साथ खेती और किसान को सरकार का सहयोग मिलता रहे. 

पीएम मोदी ने आगे कहा, "बीज से लेकर बाजार तक अनगिनत सुधार किए गए. जिसके परिणामस्वरूप आज दूध उत्पादन में भारत नंबर एक पर है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक है. भारत में शहद उत्पादन 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है. देश में 6 बड़ी फर्टिलाइजर फैक्ट्रियां बनाई गई हैं. 25 करोड़ से ज्यादा सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को दिए गए हैं. 100 लाख हेक्टेयर में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा पहुंची है. पीएम फसल बीमा योजना से करीब 2 लाख करोड़ रुपए क्लेम के रूप में किसानों को मिले हैं. बीते 11 वर्षों में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पाद संघ एफपीओ बने."

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आने से पहले उनकी अनेक किसानों और मछुआरों से बात हुई. उन्हें कृषि क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के अनुभव सुनने का अवसर मिला. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी अनेक उपलब्धियां हैं जो देश के किसानों ने बीते 11 वर्षों में अनुभव की हैं. उन्होंने कहा, हमें विकसित बनने के लिए हर क्षेत्र में लगातार बेहतर करते ही रहना होगा. सुधार करना ही होगा. इसी सोच का प्रमाण पीएम धन-धान्य कृषि योजना है. इस योजना की प्रेरणा आकांक्षी जिला योजना का सफलता बनी है."

Advertisement

आकांक्षी जिलों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब वंचितों को वरीयता और पिछड़ों को प्राथमिकता मिलती है तो उसके नतीजे भी बहुत अच्छे मिलते हैं. आज आकांक्षी जिलों में माता मृत्यु दर घटी है. बच्चों का स्वास्थ्य और पढ़ाई का स्तर सुधरा है. ये जिले अब कई पैरामीटर्स को लेकर दूसरे जिलों से बेहतर कर रहे हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने ये कहा

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यूरिया के बढ़े भाव का बोझ किसानों पर नहीं आने दिया. संस्थागत ऋण, फसल बीमा जैसी अनेक योजनाओं से किसानों को लगातार मदद. दालों में आत्मनिर्भरता के लिए दलहन मिशन और जिलों के अंत्योदय के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और विजन के कारण देश के किसानों का कल्याण हो रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे, स्वदेशी अपनाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Box Office: 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1', ऋषभ शेट्टी ने मचाया धमाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas: अबकी बार जनजातीय गौरव दिवस पर भी रिहा होंगे कैदी, MP के राज्यापाल ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें : MP ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज; CM व केंद्रीय पर्यटन मंत्री समेत कई फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल, 27 देशों के टूर ऑपरेटर्स व प्रतिभागी जुटेंगे