Shivpuri Plane Crash news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के करैरा इलाके के ग्राम बेहरेटा सानी में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश (Indian Air Force plane crash) हो गया. इस हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर आग की लपटें उठने लगी. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए. बताया जाता है कि वायुसेना का विमान मिराज-2000 प्रशिक्षण उड़ान पर था.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने घायल पायलटों को बचाया. दुर्घटना स्थल से जो वीडियो और फुटेज आमने आए हैं, इस में एक घायल पायलट फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. वायुसेना का विमान लड़ाकू मिराज 2000 हैं. इंडियन एयरफ़ोर्स ने इसकी पुष्टि करए हुए बताया कि इंजन मे कुछ तकनीकी ख़राबी क़े कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें पायलट सुरक्षित हैं.इसके साथ ही एयरफ़ोर्स ने घटना की जांच क़े आदेश दिए हैं.
2021 में हुई सबसे ज्यादा विमान गुर्घटनाएं
ऐसा नहीं है कि यह देश में भारतीय वायुसेना फाइटर प्लेन पहली बार क्रैश हुआ हो, बल्कि सच्चाई ये है कि देश में लगभग हर वर्ष वायु सेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. देश में वायु सेना के फाइटर प्लेन दुर्घटना के लिहाज से 2021 का साल सबसे खराब रहा है. इस साल एक वर्ष के दौरान 7 हादसे हुए. इन हादसों में देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी सीडीएस बिपिन समेत 17 सैन्य अफसरों व अधिकारियों की मौत हो गई. हालांकि, इससे पहले वर्ष 2020 एक अपवाद रहा. यह वर्ष भारतीय वायुसेना के लिए अच्छा साल रहा. दरअसल, इस वर्ष भारतीय वायु सेना का एक भी प्लेन क्रैश नहीं हुआ.
साल दर साल होने वाले हादसे
- 28 जनवरी 2023: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मिराज 2000 और सुखोई-30 विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में दोनों पायलट बच गए थे.
- 21 अक्टूबर 2022: आर्मी का रुद्र हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में क्रैश हुआ था. इस हादसे में पांच जवान शहीद हो गए थे.
- 05 अक्टूबर 2022: भारतीय वायु सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में क्रैश हो गया था, इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गए थे.
- 25 दिसंबर 2021: राजस्थान के बाइसन में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए थे. .
- 8 दिसंबर 2021: तमिलनाडु के कन्नूर में देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्य कर्मियों की हेलिकॉप्टर क्रैश में जान चली गई थी.
- 21 अक्टूबर 2021: भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक प्रशिक्षण उड़ान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
- 25 अगस्त 2021: भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान क्रैश हो गया था.
- 20 मई 2021: वायुसेना का मिग-21 विमान पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.इस हादसे में भारतीय वायुसेना का एक पायलट शहीद हो गए थे.
- 17 मार्च 2021: वायुसेना का एक मिग-21 बाइसन विमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुर्घटना का शिकार हो गया था. इस हादसे में भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए थे.
- 5 जनवरी 2021: वायुसेना का एक मिग 21 बाइसन विमान राजस्थान के सूरतगढ़ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
- फरवरी 2019: एयरो इंडिया शो के लिए रिहर्सल के दौरान भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण के दो विमान एक-दूसरे से टकराने से एक पायलट शहीद हो गए थे और दो घायल हो गए थे.
- अक्टूबर 2017: भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी.
- दिसंबर 2015: एक अर्धसैनिक विमान दिल्ली हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 10 जवानों की मौत हो गई थी.
- 28 मार्च 2014: ग्वालियर के पास भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस क्रैश हो गया था. इसमें मौजूद सभी 5लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, इस हाल में मिला पायलट