Union Carbide Waste Disposal: यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया हुई शुरू, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा...

Pithampur Union Carbide Waste Disposal: पीथमपुर जिला कलेक्टर ने वहां की जनता का आभार जताया है. यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pithampur Carbide Waste Disposal: कार्बाइड के कचरे को जलाने की प्रक्रिया हुई शुरू

Madhya Pradesh News in Hindi: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद औद्योगिक नगरी पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड (Pithampur Union Carbide) का कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके लिए रामकी कंपनी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं, कलेक्टर ने प्रशासन का सहयोग करने के लिए पीथमपुर की जनता का आभार जताया है. बता दें कि भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का सालों से पड़े जहरीले कचड़े को जलाने को लेकर विवाद चल रहा था. 

कचरा जलाने के लिए सभी अधिकारी मौके पर मौजूद

कचरा जलाने के लिए खास इंतजाम

पीथमपुर के तारपुरा गांव में रामकी एनवायरो फैक्ट्री में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जाएगा. मौके पर मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी, धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र, एसपी मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम दो विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ कंपनी परिसर के बाहर मौजूद हैं. वहीं, कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए यूनियन कार्बाइड कचरे के पहले ट्रायल में प्रशासन का सहयोग करने पर पीथमपुरवासियों का आभार जताया है.

पुलिस बल संभाल रही सुरक्षा का मोर्चा

ये भी पढ़ें :- Viral Video: नशे में धुत लड़की ने VIP रोड पर किया फिल्मी स्टंट, फ्लाइंग किस देती नजर आई

17 थानों के पुलिसकर्मियों के हाथ में सुरक्षा

पीथमपुर शहर में इंदौर देहात और धार जिले के 17 थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं. करीब 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में मौजूद हैं. साथ ही, 10 से ज्यादा गाड़ियां शहर भर में गश्त लगा रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mining Case: रेत खनन वाली पनडुब्बी पर एक्शन करने पहुंची थीं खनिज इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध