Madhya Pradesh Factory Fire Incident: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना में बड़ा अपडेट सामने आया है. सेक्टर-3 स्थित शिवम् इंडस्ट्रीज में बुधवार देर रात लगी भीषण आग के बाद जब पुलिस ने सुबह जांच शुरू की, तो मलबे और राख के नीचे से दो मानव कंकाल बरामद हुए. इस दर्दनाक खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
देर रात तक जलती रही फैक्ट्री
घटना बुधवार रात की है, जब फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दमकलकर्मियों को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी. करीब रात 4 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था.
सुबह जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अगली सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. करीब 8 बजे जब कर्मचारियों से पूछताछ की गई, तो एक मजदूर ने बताया कि उसके दो साथी लापता हैं और उनके मोबाइल भी बंद हैं. यह सुनते ही पुलिस ने शक के आधार पर पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी.
जले टैंकर के नीचे मिले दो कंकाल
तलाशी के दौरान जब अधिकारी मलबे में खोजबीन कर रहे थे, तभी जले हुए टैंकर के नीचे से दो मानव कंकाल मिले. यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए. कंकालों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया और शव वाहन से अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- Haq Release Controversy: इमरान-यामी की फिल्म का रास्ता साफ, तय तारीख पर होगी रिलीज; हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज
एक मृतक की पहचान हुई, दूसरा अज्ञात
पुलिस जांच में पता चला कि मृतकों में से एक का नाम नीरज अहिरवार, निवासी सागर है. वह दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) का पिता था. दूसरा मजदूर गुजरात से आया हुआ था, जो सिर्फ 3–4 दिन पहले ही इस फैक्ट्री में काम पर लगा था. उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी और जांच टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार और नगर पालिका की टीमें मौके पर पहुंचीं. धार से एफएसएल टीम भी जांच के लिए बुलाई गई है. अधिकारियों का कहना है कि कंकालों को आगे की जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जा सकता है, ताकि पहचान और मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके.
प्रशासन ने दी जानकारी
अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि आग बुझाने के बाद लगातार पानी डाला जा रहा था और इसी दौरान तलाशी में कंकाल मिले. औद्योगिक क्षेत्र के हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर राजेश यादव भी जांच में जुटे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- 8 साल से लापता गीता! CBI भी नहीं ढूंढ पाई, अब खोजने पर मिलेगा 2 लाख का इनाम