IGNTU Ph.D. Admission: अमरकंटक में ABVP का विरोध प्रदर्शन; जनजातीय विश्वविद्यालय में क्यों हुआ विवाद

Indira Gandhi National Tribal University: आंदोलनकारियों और PHD छात्रों के बीच हुई झड़प पर स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी और एसडीएम मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indira Gandhi National Tribal University: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक

Indira Gandhi National Tribal University: अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद तेज हो गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) 14 अगस्त से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को विश्वविद्यालय में प्रवेश से रोक दिया. इस दौरान नए पीएचडी छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, जिससे माहौल गरमा गया.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी 13 अगस्त से अनुपस्थित थे और 15 अगस्त की सुबह 5 बजे गुप्त रूप से परिसर पहुंचे. उन्होंने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया. छात्रों को आशंका थी कि वे कुलपति को समारोह में शामिल होने से रोक सकते हैं, इसी कारण प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी थी.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र निजी ईमेल आईडी से मंगाए गए और जीएफआर 2017 सहित वैधानिक टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. इसके अलावा, परिणामों में पारदर्शिता की कमी और चयन प्रक्रिया में पक्षपात के आरोप भी लगाए गए है.

आंदोलनकारियों और PHD छात्रों के बीच हुई झड़प पर स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी और एसडीएम मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी कहने से मना कर रहा है.

यह भी पढ़ें : GST Rates: आजादी के जश्न के साथ दिवाली गिफ्ट! PM मोदी ने GST पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए क्या असर होगा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana से जुड़ेंगी नियद नेल्लानार गांवों की महिलाएं, शुरू हो गए आवेदन, जानिए क्या हैं नियम?

यह भी पढ़ें : FASTag Annual Pass: साल भर टोल टैक्स से आजादी; ₹3000 में FASTag का सालाना पास, कैसे करेगा काम, फायदे

Advertisement