Ujjain Crime: साड़ी पहनकर की पेट्रोल पंप पर चोरी, क्राइम पेट्रोल देख ऐसे बनाई योजना... सीसीटीवी से हुआ खुलासा

Ujjain Petrol Pump Chori: उज्जैन से एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक पेट्रोल पंप पर चोर साड़ी पहनकर पहुंचा. पुलिस ने मामले में आरोपी को 12 घंटे के अंदर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर वहां से आइडिया लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरी का खुलासा

MP Latest Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक पेट्रोल पंप पर हुई हजारों रुपये की चोरी का खुलासा हुआ, तो पुलिस भी चौक गई. दरअसल, हुआ यूं कि एक युवक ने क्राइम पेट्रोल सीरियल (Crime Petrol Serial) से प्रेरित होकर साड़ी पहनकर पेट्रोल पंप पर चोरी (Petrol Pump Theft) की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसकी जांच के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने पूरे मामले की जानकारी दी.

आरोपी ने पुलिस को दी पूरे घटना की जानकारी

पेट्रोल पंप से ले उड़ा था 70 हजार रुपये

जिले के आगर रोड के बिहारिया में स्थित श्री यशराज पेट्रोल पंप पर 4 फरवरी की रात 70 हजार रुपये की चोरी हुई थी. अज्ञात चोर टेबल की ड्रॉर से 70 हजार रुपये ले उड़ा था. चोरी होने पर पंप संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो एक युवक साड़ी और ग्लब्स पहनकर चोरी करते नजर आया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर खोजबीन की. इससे कुछ ही घंटे में चोर की पहचान कपिल (24) के रूप में हो गई. पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर उससे 70 हजार रुपये जब्त कर जेल भेज दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-  Accident: इंदौर के महू में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 17 घायल, मिनी बस में सवार थे कर्नाटक के यात्री

Advertisement

क्राइम पेट्रोल एपिसोड से मिला आइडिया

चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपने पैंट-शर्ट के ऊपर से एक साड़ी पहना दिखाई दिया था. वह वारदात के एक घंटे पहले सफेद जूते और गुलाबी दास्ताने पहन पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था. पुलिस को फिंगर प्रिंट न मिलें और फूटेज में यह दिख गया, जिससे उसकी पहचान हो गई ओर उसे मात्र 12 घंटे में पकड़ लिया गया. आरोपी ने स्वीकार किया कि क्राइम पेट्रोल का एपिसोड टीवी पर देखकर चोरी की योजना बनाई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Cyber Crime: गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और खाते से उड़ गए 97 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला