Petrol-Diesel Price: तेल कनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, यहां जानिए- एमपी-छत्तीसगढ़ में क्या है भाव

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने रविवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ईंधन की नई कीमतें जारी की हैं. ऐसे में आप यहां जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में फ्यूल के आज के रेट क्या हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने रविवार की सुबह देशभर के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की. मध्य प्रदेश में आज कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यानी यहां दोनों ही ईंधन की कीमतें स्थिर है,  जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव किया गया है. यहां पेट्रोल की कीमत में 0.50 पैसे और डीजल की कीमतों में 0.49 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है.  

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यहां शनिवार की तरह ही रविवार को भी पेट्रोल 109.95 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि यहां डीजल की कीमत 95.11 रुपए प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. यहां आज रविवार को पेट्रोल 103.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.06 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा. 

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में फ्यूल के दाम 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपए  प्रति लीटर, बिलासपुर में पेट्रोल 103.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.02 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 102.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.77  रुपए प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.45  रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.44  रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 103.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.11 रुपए प्रति लीटर ,सरगुजा में पेट्रोल 103.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.47 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिकेगा. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: कांग्रेस ने दो हारे मंत्रियों की सीट बदल खेला ये कार्ड, भूपेश को राजनांदगांव से इसलिए दिया मौका 

Advertisement

मध्य प्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम 

भोपाल में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.75 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.84 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 108.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 109.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल  94.34  रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109.28  रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.49 रुपए प्रति लीटर की कीमत तय की गई है.  

ये भी पढ़ें न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड: 8 लोगों की मौत, जान की सरकारी कीमत ₹800! कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement