Dog Terahvi MP: पालतू कुत्ते की मौत पर मालिक ने की तेरहवीं, इंसानों जैसी रस्में देख भावुक हुए लोग

Dog Terahvi Madhya Pradesh:  मध्य प्रदेश के Datia जिले के Bhander में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां मालिक ने अपने Pet Dog Rocky की मौत के बाद इंसानों जैसी Terahvi रस्म निभाई. यह Emotional Story अब पूरे MP News और Social Media में Viral हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dog Terahvi Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में इंसान और जानवर के बीच सच्चे प्रेम की मिसाल देखने को मिली है. यहां एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसका रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया और इंसानों की तरह तेरहवीं संस्कार का आयोजन किया. यह अनोखा दृश्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

जानकारी के अनुसार, भांडेर कस्बे के निवासी अंकी चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया का पालतू कुत्ता ‘रॉकी' पिछले 12 सालों से परिवार के साथ रह रहा था. परिवार के सदस्य उसे अपने बेटे की तरह मानते थे. कुछ दिन पहले रॉकी की मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया. परिवार ने रॉकी का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया और परंपरा के अनुसार तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भंडारे का आयोजन भी हुआ. 

तेरहवीं के दिन रॉकी की तस्वीर रखी गई. पूजा-पाठ के बाद लोगों को भोजन कराया गया. परिवार ने रॉकी की याद में घट भी रखी. यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. लोगों ने बताया कि मालिक का अपने पालतू कुत्ते रॉकी से गहरा लगाव था, इसलिए उसने इंसानों जैसी उसकी त्रयोदशी रस्म निभाई.

ये भी पढ़ें: Cold Wave Madhya Pradesh: एमपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड! IMD ने कहां के ल‍िए जारी की शीतलहर की चेतावनी?

Advertisement