Broken Road in Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के देवगांव पंचायत में ढाई दशक से सड़क, बिजली, पानी, जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग आज भी मोहताज हैं. बदहाल स्थिति से हजारों घरों के ग्रामीण आज भी आस लगाए बैठे है कि शायद इस बार हमारे गांव की समस्या को हल कर दिया जाएगा. सड़क न होने से लोग घरों में कैद हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, एंबुलेंस वाहन आने-जाने से कतराते हैं. जबकि, इस रोड पर करीबन हजार से अधिक घरों के लोगों का आवागमन होता रहता है.
सरकार से ग्रामीणों ने लगाया गुहार
पानी की व्यवस्था को लेकर दर्जनों हैंडपंप खराब थे. जिसमें से कुछ बना दिए गए, लेकिन कुछ आज भी खराब पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, 'साहब! दो दशक से भाजपा की सरकार है. वोट तो भाजपा को दिया, लेकिन आज भी इस इंतजार में उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हमारी परेशानी दूर होगी. जबकि पिछली बार हमारे विधानसभा के विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष के पद से भी मनोनीत किया गया था. लेकिन, हमारे गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है.'
ये भी पढ़ें :- MP High Court: यह होंगे जबलपुर हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश, सुप्रीम कोर्ट ने की अनुशंसा
बसपा विधायक प्रत्याशी ने उठाया सवाल
इस पूरे मामले में देवतालाब विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी और मऊगंज प्रभारी अमरनाथ पटेल ने क्षेत्र में गांव की बदहाली को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'प्रदेश में दो दशक से भाजपा की सरकार होने के बाद भी आज कई गांव ऐसे हैं जो सड़क, बिजली, पानी के लिए तरस रहे हैं. पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण ठेकेदार ने मिट्टी डलवा दी. बरसात होने से सड़क में घुटने भर कीचड़ हो गया.'
ये भी पढ़ें :- MP के सरकारी स्कूल हैं बदहाल ! 10 साल में खर्च हुए 2 लाख करोड़ पर कम हो गए 39 लाख छात्र