भोपाल में पर्यावरण को बचाने के लिए लोग उतर आए हैं. पेड़ों को कटने से रोकने के लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पेड़ों को बचाने के लिए गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. भोपाल में प्रस्तावित 10 लेन बायपास निर्माण के लिए हो रही बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई रोकने के लिए लोगों ने पेड़ों से चिपककर विरोध जताया. वहीं, कट चुके पेड़ों को लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी.
लोगों को कहना है कि अगर पेड़ कट जाएंगे तो ऑक्सीजन कहां से मिलेगी. प्रदूषण भी बढ़ जाएगा. वन्य प्रेमी ने बताया कि अयोध्या बाईपास के लिए हजारों पेड़ों को काटने का प्रस्ताव है, जिसके विरोध में उतर आए हैं.
पेड़ों की कटाई पर एनजीटी ने लगाई रोक
दूसरी ओर आपको बता दें कि भोपाल के अयोध्या बायपास चौड़ीकरण के लिए हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल( NGT) ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है. बायपास चौड़ीकरण के लिए कुल 8 हजार पेड़ों को काटा जाना था. रोक के बाद प्रोजेक्ट में खटाई खटाई में पड़ सकता है.
खटाई में पड़ सकता है 16 किलोमीटर लंबा 10 लेन वाला प्रोजेक्ट
गौरतलब है एनजीटी द्वारा हरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने से करीब 16 किलोमीटर लंबे 10 लेन वाला अयोध्या बायपास चौड़ीकरण प्रोजेक्ट खटाई में पड़ सकता है. हालांकि बिना हरे पेड़ों के काटे सड़क चौड़ीकरण का काम बदस्तूर जारी रहेगा. हालांकि एनजीटी ने सुनवाई के दौरान बड़े ही सख्त अंदाज में कहा है कि, नियम पहले, प्रोजेक्ट बाद में होता रहेगा.