Tiger Movement News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर के अंदर तीन टाइगरों ने चहलकदमी कर दी है. इसके बाद से लोगों के अंदर खौफ का माहौल है. शुक्रवार को टाइगर को सड़क पर देख, एक कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया,जिससे कार पेड़ से जा भिड़ी. टाइगर के मूवमेंट की सूचना के बाद वन विभाग ने चंदनपुरा कोलार इलाके की सड़क को बंद कर दिया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने कलियासोत डैम क्षेत्र का निरीक्षण किया है. साथ ही आस-पास की बस्ती के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. ..
बाघों ने कई बार शिकार के लिए क्रॉस किया रोड
शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ मूवमेंट देर रात तक बना रहा. बाघों ने इस दौरान कई बार शिकार के लिए रोड क्रॉस किया ओर आम लोगों से उसका आमना सामना हुआ. हालत यह हो गए कि बाघ को देख एक स्कॉर्पियो सवार गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो गया और गाड़ी सामने एक पेड़ से जा टकराई. विभाग के अधिकारियों ने बाघ के लगातार सड़क पर हो रहे मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक लगा दी गई. बैरिकेडिंग कर आम लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई.
यहां पर रहता है मूवमेंट
वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट होता है.इस इलाके में कई बाघ हैं,मदर बुल फार्म में बाघ गायों का शिकार भी कई बार कर चुके हैं. भोपाल वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारी धीरज चौहान ने बताया, टाइगर के मूवमेंट के चलते रास्ता बंद कर दिया गया है. वहीं, सर्चिंग की जा रही है.
जंगल में मॉर्निंग वॉक बंद
बाघ मित्र राशिद नूर ने बताया कि चंदनपुरा, जागरण लेक सिटी के पास, मदर बुल फार्म के आसपास के इलाकों में पिछले चार दिन से टाइगर का मूवमेंट है. ये टाइगर सड़क पर भी लगातार आ रहा है.आज दो से अधिक बाघ इस क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे हैं. हालत ये हो चुके हैं कि वन विभाग अब आम लोगों की मॉर्निंग वॉक भी बंद कर रहा है.
ये भी पढ़ें- MP IT Raid: तीन मगरमच्छ, करोड़ों रुपये नकद और गोल्ड... जानें, पूर्व बीजेपी विधायक के घर रेड में क्या-क्या मिला?