Tiger Attack: छिंदवाड़ा में बाघ के हमले में युवक की मौत, देर रात किया था हमला, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में शुक्रवार–शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक युवक की बाघ के हमले में मौत हो गई. मृतक की पहचान गुमतरा गांव निवासी राजकुमार कहार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, राजकुमार किसी आवश्यक काम से रात के समय घर से बाहर निकले थे. इस दौरान उनका सामना बाघ से हो गया. अचानक हुए हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बाघ की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी है और आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

जबलपुर में बिक रहे पुलिस वाहन... सामने खड़े 'महाराज', सोशल मीडिया पर सौदेबाजी; जानें पूरा मामला

गांवों में भय का माहौल

पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बाघ के हमले की इस घटना के बाद गुमतरा और आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया है. वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मौत का कारण बाघ का हमला माना जा रहा है. वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

जलती चिता की राख से नहाया, फिर खोपड़ी और अस्थियां उठा ले गया युवक, अब परिवार भुगतेगा सजा, जानें मामला

Advertisement

जलती चिता की राख से नहाया, फिर खोपड़ी और अस्थियां उठा ले गया युवक, अब परिवार भुगतेगा सजा, जानें मामला