MP Congress: एमपी में दो कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, तमाम जतन के बाद भी नहीं रुक रहा पतझड़

नए सदस्यों का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि संगठन में जनप्रतिनिधियों का बढ़ता विश्वास भाजपा के सुदृढ़ हो रहे जनाधार का संकेत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकसित भारत के संकल्प के कारण विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेता के पार्टी छोड़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब दमोह में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दमोह के पथरिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्रभु दयाल अहिरवार और वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद राजकुमारी हेमराज लडिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है. दोनों पार्षदों ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

इस मौके पर दोनों ही पार्षदों ने कहा कि भाजपा का जनसेवा मॉडल ही वास्तविक राजनीति की परिभाषा है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के उत्थान और विकास के लिए भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा है. संगठन में शामिल होकर हम अपने क्षेत्र और समाज के विकास को और अधिक गति देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास का नया अध्याय लिखा है और भाजपा में शामिल होना जनता की सेवा को अधिक प्रभावी ढंग से करने का अवसर है.

भाजपा नेता ने जताई खुशी

नए सदस्यों का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि संगठन में जनप्रतिनिधियों का बढ़ता विश्वास भाजपा के सुदृढ़ हो रहे जनाधार का संकेत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकसित भारत के संकल्प के कारण विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में Live नकल ! मेहगांव कॉलेज में प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ तक सब नपे

Advertisement

उन्होंने कहा कि पथरिया के दोनों पार्षदों के आने से क्षेत्र के विकास के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी.इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने पार्षदों को संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहकर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करने का आग्रह भी किया.

यह भी पढ़ें- Cheating in Exam: 50% स्टूडेंट्स पर एक्शन, परीक्षा में खुले आम नकल; भिंड में उड़नदस्ता पहुंचते ही मचा हड़कंप

Advertisement
Topics mentioned in this article