Passport Seva: अब गांव-गांव पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, भोपाल में मोबाइल वैन का शुभारंभ, ऐसे ले सकते हैं लाभ

Passport Seva: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल में मोबाइल पासपोर्ट वैन का अनावरण किया. यह मोबाइल सेवा, भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र में आने वाले जिलों में आवश्यकता के अनुसार तैनात की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Passport Seva Mobile Van: अब आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना

Passport Seva: अब पासपोर्ट (Passport) बनवाना उतना ही आसान बन गया है, जितना कैब बुक करना है. विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट वैन सेवा (Passport Van Seva) से अब गांव-गांव पासपोर्ट बन सकेंगे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Passport Office Bhopal) भोपाल द्वारा नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा का उद्देश्य दूर-दराज़ इलाकों में पासपोर्ट सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करवाना है.

ऐसे अप्लाई कर सकते हैं Passport Apply Online

पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया ने शुक्रवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल में मोबाइल पासपोर्ट वैन का अनावरण किया. यह मोबाइल सेवा, भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों में आवश्यकता के अनुसार दीर्घकालिक रूप से तैनात की जाएगी.

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मध्यप्रदेश के निवासी पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

आवेदन करते समय ‘पासपोर्ट वैन' सेवा का चयन करें और उपलब्ध तिथियों में से अपनी सुविधा के अनुसार अपना स्लॉट निर्धारित करें. अपॉइंटमेंट वाले दिन, आवेदक को निर्धारित समय पर बताए गए स्थान पर पहुंचना होगा और वहां मौजूद मोबाइल पासपोर्ट वैन टीम से संपर्क करना होगा.

Advertisement

ये सभी प्रोसेस वैन में ही होंगी Passport Van Seva

वैन में ही दस्तावेज़ों की जांच, फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस पहल से दूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं सरल, सुलभ और आसान तरीके से उपलब्ध होंगी. अधिक जानकारी और सहायता के लिए आवेदक पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल से संपर्क कर सकते हैं. यह पहल नागरिकों के समय और संसाधनों की बचत करते हुए पासपोर्ट सेवा को और अधिक प्रभावशाली और जनहितैषी बनाएगा.

यह भी पढ़ें : Ujjain Simhastha Kumbh: रेल से सिंहस्थ कुंभ में पहुंचेंगे एक करोड़ श्रद्धालु; चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Adani AGM: 'शांति कभी मुफ्त नहीं मिलती, इसे कमाया जाता है', गौतम अदाणी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा...

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Supervisor Result 2025 Cut Off List: एमपी महिला पर्यवेक्षक परीक्षा के परिणाम में ST, SC और OBC का कितना गया कटऑफ, यहां देखें लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : Man vs Snake: बालाघाट में सर्पदंश की घटना; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया इंसान, जानिए पूरा मामला