आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

Anganwadi Supervisor Recruitment: मध्य प्रदेश में 84 हजार 659 आंगनवाड़ी केन्द्र और 12 हजार 670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने मध्य प्रदेश में महिला पर्यवेक्षक पदों की भर्ती की घोषणा की है. रोजगार की तलाश कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Anganwadi Supervisor Recruitment: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती

MP Paryavekshak Recruitment Test 2024: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) द्वारा मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर (Anganwadi Supervisor) के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती (MP Mahila Supervisor Bharti) निकली है. इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के जरिए भी आवेदन करने की सुविधा है.

कुल कितने पदों पर निकली है भर्ती? MP Mahila Supervisor Vacancy Total Posts 

पर्यवेक्षक पदों के लिए भर्ती चार अलग-अलग पोस्ट कोड में है. जो इस प्रकार हैं. पद कोड एक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ही भर्ती होगी. ये सीधी भर्ती (बैकलॉग) होगी. इसमें SC के 3 ST के 5 और OBC के 2 पद हैं. इसमें वेतमान 25300-80500 है.

MP Mahila Supervisor Vacancy: पोस्ट कोड एक में 10 पदों पर भर्ती होगी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

पद कोड 2 में पर्यवेक्षकों की खुली सीधी भर्ती (बैकलॉग) होगी, इसमें सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसमें SC के 3 ST के 4 और OBC के 2 पद हैं. इसमें वेतमान 25300-80500 है.

MP Mahila Supervisor Vacancy: पोस्ट कोड 2 में 9 पदों पर भर्ती होगी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

पद कोड 3 में पर्यवेक्षकों की खुली सीधी भर्ती (बैकलॉग) होगी, इसमें सिर्फ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकती हैं. सहायिका या आशा कार्यकर्ता या मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पात्र नहीं हैं. इसमें UR के 87, EWS के 32, SC के 51, ST के 64 और OBC के 87 पद हैं. इसमें वेतमान 25300-80500 है.

Advertisement

MP Mahila Supervisor Vacancy: पोस्ट कोड 3 में 321 पदों पर भर्ती होगी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

पद कोड 4 में पर्यवेक्षकों की खुली सीधी भर्ती सिर्फ महिलाओं के लिए है. इसमें UR के 78, EWS के 29, SC के 46, ST के 58 और OBC के 77 पद हैं. इसमें वेतमान 25300-80500 है.

MP Mahila Supervisor Vacancy: पोस्ट कोड 4 में 288 पदों पर भर्ती होगी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

क्या है पात्रता? MP Mahila Supervisor Vacancy Education Qualification

सुपरवाइजर भर्ती में पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को इन शैक्षणिक योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा.

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान, बाल विकास या संबंधित क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जा सकती है.

शैक्षिक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंडों की पूरी और सटीक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें.

उम्र सीमा क्या है? MP Mahila Supervisor Vacancy Age Limit

सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग यानी एससी / एसटी / ओबीसी के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट के लिए पात्रता होगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क क्या है? MP Mahila Supervisor Vacancy Application Fees

सुपरवाइजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क General / OBC वर्ग के 500 रुपए है. SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवारों (मध्य प्रदेश के रहवासी) के लिए 250 रुपए है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जैसे विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन किया जा सकता है.

ये दस्तावेज हैं जरूरी MP Mahila Supervisor Vacancy Documents

पर्यवेक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूरी हैं.

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण
  • जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जन्म तिथि प्रमाण
  • पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटो
  • निवास प्रमाण पत्र (मध्य प्रदेश निवासियों के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य सहायक दस्तावेज़

आवेदन पत्र में करेक्शन की तारीख 9 जनवरी से 28 जनवरी तय की गई है. इस भर्ती के लिए परीक्षा 28 फरवरी तय की गई है. प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा.

Advertisement

आवेदन कैसे करें? How to Apply for MP Mahila Supervisor Vacancy?

  • सुपरवाइजर भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के लिए इन चरणों काे फॉलो करें:
  • मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
  • होमपेज पर, भर्ती से संबंधित नवीनतम अपडेट खोजने के लिए रिक्तियों के अनुभाग पर जाएं.
  • एमपी महिला पर्यवेक्षक रिक्ति 2025 के लिए अधिसूचना खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अधिसूचना की समीक्षा करने के बाद, पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
  • पंजीकृत होने के बाद, आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें.
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें.
  • आवश्यक आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • शुल्क जमा करने के बाद, अपना आवेदन पूरा करने के लिए अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करें.

यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : Los Angeles Wildfires: ऑस्कर तक पहुंची जंगल की 'आग', अब इस डेट तक कर सकेंगे नॉमिनेशन

यह भी पढ़ें : Maihar News: कचरा प्लांट की जगह बनेगा नया हॉस्पिटल, मैहर में डिप्टी सीएम ने देखी प्रोजेक्ट साइट

यह भी पढ़ें : MP बनेगा देश का डेयरी कैपिटल! NDDB का मिला साथ, CM मोहन यादव ने कहा-सांची ब्रांड बन जएगा और मजबूत