पार्वती कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ो परियोजना को लेकर आई खुशखबरी, अनुबंध पर सिंधिया ने पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Parvati Kalisindh Chambal News : 'पार्वती- कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ो परियोजना' को लेकर मंगलवार का दिन काफी खास रहा. जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में परियोजना की त्रिपक्षीय अनुबंध प्रक्रिया संपन्न हुई. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पार्वती कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ो परियोजना को लेकर खुशखबरी, अनुबंध प्रक्रिया पूरी, पीएम मोदी का सिंधिया ने जताया आभार.

MP News :  राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केंद्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकार के बीच 'पार्वती- कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ो परियोजना की त्रिपक्षीय अनुबंध प्रक्रिया संपन्न हो गई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और एमपी व राजस्थान के सीएम का स्वागत किया है. सिंधिया ने ट्वीट कर इस परियोजना को मालवा- चंबल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक सौगात बताया है. गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 'पार्वती- कालीसिंध- चंबल परियोजना' को शुरू किए जाने के पक्षधर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने के लिए उनके द्वारा पूर्व में कई प्रयास किए गए, ताकि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके.  

6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि होगी सिंचित

Advertisement

बता दें, 72 हजार करोड़ की लागत से शुरू होने जा रही इस परियोजना से मध्य प्रदेश के 11 जिलों की 6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि सिंचित होगी. इसके अलावा 40 लाख से अधिक आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. मध्यप्रदेश के मालवा और चंबल के क्षेत्र के लाखों किसान इस परियोजना के माध्यम से लाभ ले सकेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Zero Degree: एमपी में माइनस डिग्री पहुंचा तापमान, अमरकंटक में शिमला और मनाली जैसा माहौल

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-  खजाने की चाबी आपको सौंपता हूं

मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व सोनकच्छ क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने टोंकखुर्द कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम पार्वती - कालीसिंध - चंबल लिंक परियोजना का भूमि पूजन किया. विधायक डॉ.राजेश सोनकर ने बताया की सोनकच्छ विधानसभा के छूटे हुए 66 गांवों को पार्वती - कालीसिंध - चम्बल लिंक परियोजना के माध्यम से  सिंचाई एवं पेयजल के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा. रंजीत सागर मे अब सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र का कोई भी  गांव या मकान नहीं डूबेगा. विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा के विकास कार्य में लगने वाली राशि को लेकर विधायक डॉ सोनकर को कहा कि हमारी सरकार के खजाने की चाबी आपको सौंपता हूं. वहीं, कहा कि आने वाले इन चार सालों में सोनकच्छ विधानसभा की चारों नगर पंचायत के स्वर्णिम विकास में कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session: 22460 करोड़ का अनुपूरक बजट 2024-25 विधानसभा में पेश