बाइक सवार दो छोटे बच्चों के साथ माता-पिता की मौत, सिवनी में NH-44 पर हुआ दर्दनाक हादसा

Seoni Road Accident: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा घाटी नेशनल हाईवे-44 पर हुआ, जहां बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में पूरा परिवार ही खत्म हो गया. घाटी नेशनल हाईवे-44 (NH-44) पर एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई, जहां बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. बाइक पर दो बच्चे और उनके माता-पिता सवार थे. इस हादसे में सभी की जान चली गई.

हादसा इतना खतरनाक था कि सभी के शरीर जख्मी पड़े थे. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और हाईवे पर चल रहे वाहन चालकों ने रुककर मदद करने की कोशिश की, लेकिन किसी को अस्पताल ले जाते, चारों की जान जा चुकी थी. सूचना मिलते ही कुरई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस हादसे के बारे में जांच कर रही है.

घटनास्थल पर सभी के शव इधर-उधर पड़े थे और सड़क पर खून ही खून था. घटनास्थल पर बच्चों के चश्मे भी पड़े थे, जो उन्होंने पर बाइक पर बैठने के दौरान पहने थे. यह हादसा इतना खतरनाक था कि पूरा परिवार ही उजड़ गया था. घटनास्थल के हालात देख किसी के कलेजा फट जाए.

नए साल के मेले में जा रहा था परिवार

खबासा गांव का रहने वाला परिवार बाइक सवार से करमाझिरी में आयोजित नए साल के मेले पर शामिल होने जा रहे था. इस दौरान खबासा और कुरई के बीच खड़े ट्रक में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे परमानंद वरकड़े (45),पत्नी गीता वरकडे (40), बेटा दिव्यांशु (4) और बेटी माही (6) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नए साल पर उज्जैन के पूर्णानंद गणपति मंदिर का अनोखा श्रृंगार, 21 लाख के नोटों और सोने की चेन से सजाया