Subhas Chandra Bose Jayanti 2026: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhas Chandra Bose Jayanti) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि नेताजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. उनका 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा आज भी आंदोलित करता है. जबलपुर में आयोजित सिद्धि बाला बोस पुस्तकालय संघ के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि आज का दिन अनेक कारणों से अत्यंत सुखद और गौरवपूर्ण है. आज विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पावन दिवस है. ऋतुओं के राजा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है.
आज भी आंदोलित करता है नेताजी का नारा : CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नेताजी का जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा. उन्होंने कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” जैसा ओजस्वी नारा आज भी राष्ट्रप्रेम की भावना को आंदोलित करता है और युवाओं में त्याग व समर्पण की चेतना जगाता है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसी दिन महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है. नेताजी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि नेताजी का वह अमर उद्घोष "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा", पूरे देश को आज भी आंदोलित करता है.
सिटी बंगाली क्लब के नाम से प्रसिद्ध यह लाइब्रेरी एसोसिएशन कला, साहित्य, परंपरा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही है. इस क्लब की ऐतिहासिक महत्ता का प्रमाण यह है कि स्वयं नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी यहां पधारे थे. हमें इस प्रतिष्ठित क्लब और मध्य प्रदेश की इस गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत पर गर्व है.
राज्य के मुख्यमंत्री यादव शुक्रवार को ही दावोस में आयोजित वल्र्ड इकोनोमिक फोरम 2026 में हिस्सा लेकर लौटे और उनका जबलपुर आगमन हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा सहित राज्य सरकार के मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: 'आज़ादी बलिदान मांगती है' ऐसा था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विचार व जीवन
यह भी पढ़ें : रगों में खून की तरह दौड़ेगी देशभक्ति, सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे भर देंगे जोश
यह भी पढ़ें : Save Anika: इंदौर की 3 वर्षीय अनिका SMA से जूझ रही; 9 करोड़ के इंजेक्शन से होगा इलाज, परिवार ने की अपील
यह भी पढ़ें : Dhar Bhojshala News: भोजशाला मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़; वाग्देवी की पूजा के साथ ही नमाज की भी अनुमति