एमपी के युवक की निर्मम हत्या, 2 बहनों का इकलौता भाई था शख्स; यूपी में खून से लथपथ मिला शव

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले युवक की हत्या का मामला सामने आया है. उसका शव यूपी के बांदा जिले में झाड़ियों के पास मिला है. सिर पर उसके चोट के निशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने एमपी के पन्ना से लेकर यूपी तक दहला कर रख दिया है. दो बहनों के इकलौते भाई की ऐसी नृशंस हत्या की गई कि देखने वालों की रूह कांप गई. पन्ना जिले के कहने वाले तौहीद हसन (24) का क्षत-विक्षत शव बांदा के नरैनी स्थित केन नदी के पास झाड़ियों में मिला है.

जानकारी के अनुसार, पन्ना बस स्टैंड के पास सीनू मेडिकल चलाने वाला तौहीद शनिवार से लापता था. घरवाले उसकी तलाश में लगे हुए थे. परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि उनका अंत इतना खौफनाक होगा. धारदार हथियारों से गोदकर तौहीद को मौत के घाट उतारा दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को जंगल में फेंक दिया.

परिजनों का रोकर बुरा हाल

तौहीद की मौत की खबर मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के इकलौता चिराग के बुझ जाने से इलाके में मातम है. फिलहाल, यूपी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. पन्ना के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- सतना में मदद के लिए किसान ने डायल 112 बुलाई, नाराज पुलिसकर्मी ने डंडे बरसाए