भीषण आगजनी...एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक, भड़की आग से स्थिति हुई भयावह, मचा हड़कंप 

Aagjani News: रामपुर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है. यहां एक दर्जन से अधिक कच्चे घर जलकर खाक हो गए हैं.घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप के हालात हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Aagjani Case: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रामपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक दर्जन से ज्यादा घरों में भीषण आग लग गई है. इसके बाद इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. 

ग्राम गढ़ीकरईया के रामपुर में आज अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग ने तेज़ी से फैलते हुए एक दर्जन से अधिक कच्चे घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे गरीब परिवारों की जीवन भर की जमा पूंजी जलकर राख हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि तेज़ हवा के कारण आग और भड़कती गई, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई. सूचना मिलने पर आस-पास के क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने तत्काल राहत कार्य और मुआवजे का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि आग लगने की सूचना मिली है. कलेक्टर को तुरंत बचाव और राहत कार्य और पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए हैं. सीएम से मुआवजे के लिए बात की है. उन्होंने पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया है. 

Advertisement

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं. यह घटना क्षेत्र में गर्मी के मौसम में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की अपील की है ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें.

ये भी पढ़ें मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का DVCM, अब भी गरियाबंद के जंगल में छिपे हैं नक्सली

ये भी पढ़ें  नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान  


 

Topics mentioned in this article