Precious diamond found excavation: मध्य प्रदेश के पन्ना में आज एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया. हीरे को देखा तो मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस 5 कैरेट 87 सेंट के नयाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.
होगी नीलामी
पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने आज फिर एक नयाब हीरा उगला है.जिसने किसान को लखपति बना दिया है. बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी.हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर पार्टनरों के साथ खदान खोदी. इसमें इन्हें 5.87 कैरेट का चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया.
इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. जिसे 04 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट भवन में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: दिल्ली में शाह-साय की मीटिंग, नक्सलवाद के खात्मे के लिए फिर बनी ये रणनीति
81 नग हीरों की होगी नीलामी
खनिज निरीक्षक डॉ.नूतन जैन ने बताया कि ग्राम बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी. जिसकी खुदाई मे आज उसे 5.87 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ. जिसे हीरा कार्यालय मे पहुंच कर जमा किया गया है। कलेक्टरेट भवन मे होने वाली हीरा नीलामी बोली के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बोली मे कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे. जिनका वजन 241 कैरेट 47 सेंट है और इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गई.
ये भी पढ़ें