'पीले-पीले ओ मोरे राजा...' थाना बना होटल, दरोगा की बर्थडे पार्टी में खूब हुआ डांस; SP ने की कार्रवाई

Panna Police: वायरल वीडियो धरमपुर थाने का है, जहां बर्थडे मनाने के दौरान थाने को होटल की तरह बना दिया. शराब के नशे में पुलिस कर्मियों ने जमकर डांस किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Police Station Viral Video: पन्ना जिले का धरमपुर थाना परिसर एक दरोगा की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में धुत होकर 'पीले पीले ओ मोरे राजा, पीले पीले ओ मोर जानू' जैसे गानों पर ठुमके लगाए. थाने में हुई इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंप दी है.

बता दें कि मामले में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अगर इस तरीके का कृत्य करेगी तो आम लोगों के साथ इंसाफ कौन करेगा. इसके साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार शराब बंदी जैसी बातें कर रही है तो दूसरी तरफ उन्ंही के पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर ऐसे काम कर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह की जन्मदिन पार्टी का थाना परिसर में बर्थडे मनाया गया था. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पार्टी करते हुए शराब के नशे में डांस किया. इसका वीडियो भी वायरल हो गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'लड़कियां खरीदती और बेचती हूं' जब पुलिस ने कसा शिकंजा तो थाने में बोलने लगी सॉरी, कहा- VIDEO तो मैंने...

Advertisement
Topics mentioned in this article