Panna Diamond Heeraferi: हीरों की नगरी पन्ना में प्रदेश का अब तक के सबसे बड़े हीरे की हेराफेरी का मामला सामने आया है. कृष्णा कल्याणपुर पटी स्थित हीरा खदान में कथित तौर पर निकले 150 कैरेट के एक बेशकीमती हीरे को खदान के ही एक पार्टनर द्वारा हड़प लिए जाने की शिकायत दर्ज की गई है. मामला सामने आने के बाद पूरे ज़िले में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले की शिकायत रामगर मैहर निवासी खदान संचालक जय बहादुर सिंह ने ही की है. जय बहादुर ने इसकी सूचना ज़िले के हीरा अधिकारी को भी दी है.
अपने शिकायती आवेदन में जय बहादुर ने बताया है कि उन्हें 13 फरवरी 2025 को कृष्णा कल्याणपुर पटी में हीरा खदान का पट्टा जारी हुआ था. जिसके बाद उन्होंने पांच अन्य लोगों को पार्टनर बनाया, जिनमें किशोर खोड़े (इंदौर) और दयाराम पटेल (बिलखुरा, पन्ना) भी शामिल थे. 5 सितंबर को खदान से लगभग 150 कैरेट का एक बड़ा हीरा निकला. पार्टनर किशोर खोड़े ने फोन पर उन्हें इसकी सूचना दी जय बहादुर का दावा है कि जो हीरा निकला था उसे पार्टनर दयाराम पटेल के पास रखा गया था.
150 कैरेट के हीरे की हेराफरी के मामले की शिकायत की गई है
पार्टनर ने हीरा होने से किया इंकार
शिकायतकर्ता जय बहादुर का आरोप है कि 6 सितंबर को जब सभी के बीच यह हीरा, हीरा कार्यालय में जमा करने की बात हुई, तो पार्टनर दयाराम पटेल अपनी बात से मुकर गए. उन्होंने खदान में हीरा मिलने और उसके पास होने की बात से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद ही यह मामला कोतवाली पहुंचा. जय बहादुर सिंह ने हीरा अधिकारी को आशंका व्यक्त की है कि दयाराम पटेल खदान का पट्टा बनवाकर यह बेशकीमती हीरा गुप्त रूप से अपने या किसी रिश्तेदार के नाम पर जमा करा सकते हैं. उन्होंने मांग की है कि इस हीरे को तब तक जमा न किया जाए और न ही नीलामी में रखा जाए, जब तक जांच पूरी न हो जाए. शिकायत के साथ 150 कैरेट के कथित हीरे की फोटो भी दी गई है.
हीरा कार्यालय ने शुरू की जाँच.
इस मामले पर हीरा पारखी अनुपम सिंह ने पुष्टि की कि उन्हें शिकायत मिली है और आवेदन कार्यालय में जमा करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है. शिकायत में नामित व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा, "अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह पत्थर हीरा ही है या सिर्फ कोई चमकदार पत्थर है. अगर ये वाकई 150 कैरेट का शुद्ध हीरा होगा तो इसकी कीमत करोड़ में होगी. हालांकि जब तक हीरा अधिकारी यह पुष्टि नहीं करते कि यह सचमुच 150 कैरेट का हीरा है और इसकी गुणवत्ता क्या है, तब तक सही कीमत बताना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: किस्त वसूली में गुंडागर्दी: फाइनेंस बैंक कर्मचारियों ने बाप-बेटे पर डाला उबलता पानी, दोनों झुलसे