Firing : 24 घंटे में दो जगह फायरिंग और मारपीट, दहल उठा ग्वालियर; जंग का मैदान बना ढाबा

Firing In Gwalior : ग्वालियर में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में फायरिंग के दो मामले सामने आए हैं. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Firing : 24 घंटे में दो जगह फायरिंग और मारपीट, दहल उठा ग्वालियर; जंग का मैदान बना ढाबा

MP Crime News : 24 घंटे के अंदर फायरिंग की दो घटनाएं घटी हैं. फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने एक समूह में आकर करीब एक ही जगह पर 24 से 25 राउंड फायरिंग करने लगे. पूरा इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा. लोग डर गए. दरअसल, ग्वालियर में महज चौबीस घंटे के भीतर फायरिंग और मारपीट की दूसरी घटना भी सामने आयी हैं. झांसी तोड़ इलाका में जहां खेती को लेकर गोलियां चली, जबकि दूसरी घटना सिरोल थाना इलाके में हुई. इसमें जीजा साले के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग बंदूक और हथियार लेकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की है.

देर रात हुए झगड़े के बाद फरियादी पक्ष थाने भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. बाद में आज एसपी ऑफिस पहुंचे फरियादी पक्ष ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.फरियादी पक्ष द्वारा मारपीट और फायरिंग के वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराए गए हैं.

Advertisement

रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा

दरअसल पूरा मामला सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल गांव का है. यहां उदयभान सिंह और रामविलास गुर्जर आपस में जीजा साले हैं. इनके बीच रुपयों का लेनदेन भी है. बीती रात उदयभान और उनके रिश्तेदार चंद्रभान होटल पर खाना खा रहे थे. तभी रामविलास अपने साथियों के साथ पहुंचा और रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा करने लगा. विवाद बढ़ा तो उन्होंने उदय भान और उनके रिश्तेदार के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. साथ ही 1 घंटे बाद लौटकर देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए. करीबन घंटे बाद वापस आए दर्जन भर आरोपियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई.

Advertisement

करीबन 20 से 25 फायर किए गए

फरियादी का आरोप है कि करीबन 20 से 25 फायर किए गए. और धमकाते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद फरियादी पक्ष शिरोल थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. आज दोपहर भी फरियादी एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चाय के साथ नींद की दवा, गर्दन पर वार... जब ‘कलयुगी बेटी' ने करवाया पिता का कत्ल

घटना की पड़ताल कर रही पुलिस

एसपी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उदयभान और रामविलास के बीच रूपों के लेनदेन को लेकर झगड़ा है. बीती रात भी विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग हुई है. पुलिस द्वारा मामले में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का खतरनाक प्लान फेल...