विज्ञापन

चाय के साथ नींद की दवा, गर्दन पर वार... जब ‘कलयुगी बेटी’ ने करवाया पिता का कत्ल

MP Crime News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, जिससे नाराज बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

चाय के साथ नींद की दवा, गर्दन पर वार... जब ‘कलयुगी बेटी’ ने करवाया पिता का कत्ल
सांकेतिक तस्वीर

Crime News in MP: इंसानी दुनिया में मोहब्बत को बेहद खूबसूरत अल्फाज माना गया है. लेकिन कई बार दिमाग पर हावी प्यार का भूत इंसान को पिशाच तक बना देता है. लोग अपने खून के रिश्ते तक को कलंकित करने में पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हुआ है. यहां प्यार में अंधी हुई बेटी ने अपने पिता को मौत की नींद सुला दी. 

पुलिस ने धरमपुर थाना क्षेत्र में 8-9 अप्रेल की रात ग्राम रमजुपुर में हुई चरवाहे की हत्या का खुलासा किया है. पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग मं बाधा बन रहा था तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता का रास्ते से हटाने की साजिश रची. साजिश के तहत पिता को चाय के साथ नींद की दवा खिलाई गई. जब पिता सो गए तो बेटी ने अपने प्रेमी को कॉल करके घर बुलाया. प्रेमी ने आंगने में सो रहे पिता की गर्दन में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. 

बता दें कि पुलिस को ग्राम रमजुपुर में घर के आंगन में चरवाहे की धारदार हथियार से वार कर हत्या होने के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया रामकेश यादव का शव घर के आंगन में खटिया पर पड़ा हुआ है. रामकेश की गर्दन मे अत्यधिक गहरा घाव एवं खून निकलता दिखाई दिया. परिस्थिति एंव शव को देखने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात मे सोते समय मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या किए जाने का मामला समझा गया. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की.

पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

एसपी सांई कृष्ण एस. थोटा ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया. साथ ही आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए. मुखविर सूचना के आधार पर संदिग्ध ग्राम पंचमपुर निवासी राजू डुमार को अभिरक्षा में लेकर घटना के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की गई. इस पर राजू डुमार ने चरवाहे की हत्या करना स्वीकार किया. 

आरोपी का कबूलनामा

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया, “मैं और रामकेश यादव साथ में पंचमपुर भाट के पहाड़ में बकरिया चराने जाते थे. यहां मृतक की बेटी रामबाई अपने पिता रामकेश यादव को खाना देने आती थी और मेरी रामबाई से दोस्ती हो गई थी. हम दोनों एक-दूसरे को तीन साल से पसंद करते थे. इस बात का पता रामबाई के पिता को चलने पर उसके द्वारा इस बात का विरोध किया गया. तीन चार दिन पहले रामबाई का मेरे पास फोन आया कि मेरे पिता मुझे तुमसे दूर रहने के लिये कह रहे हैं. वे बोल रहे थे कि तुम लोग एक-दूसरे से मिले तो मैं तुम लोगों को जान से मार दूंगा. मैंने रामबाई से पूछा कि क्या करना है तो रामबाई बोली अगर हमने पिता रामकेश को नहीं मारा तो वह हमे मिलने नही देंगे. उसी दिन हमने रामकेश की हत्या की साजिश रची.”

“उन्हें सोते समय मार देना...”

आरोपी ने कहा, “रामबाई ने मुझसे कहा कि मेरे पास नींद की गोली रखी है जो मैं अपने पापा को खिला दूंगी फिर तुम रात मे आना तो उन्हे सोते समय मार देना. 8 अप्रेल की रात 10 बजे रामबाई का फोन आया कि घर आ जाओ. मैंने पिता को चाय के साथ नींद की गोली मिलाकर दे दी है, वो सो गए हैं. मैं उसी रात रामबाई के घर गया. रामबाई बोली कि मैं महुआ बीनने जा रही हूं. तुम पिता रामकेश को मार देना. मैंने सोते समय रामकेश के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसको जान से मार दिया.” आरोपी की निशानदेही पर वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी जब्त की गई. रामबाई यादव और राजू डुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती से पहले MP सरकार का ऐलान, 25वीं वाइल्डलाइफ सेंचुरी बाबा साहेब के नाम पर

ये भी पढ़ें- फरार आरोपियों की सूचना दो और नगद इनाम पाओ, पुलिस ने जारी की सूची, देखें पूरी डिटेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close