पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलोच आर्मी ने 100 से ज्यादा लोगों को बनाया बंधक; इनमें सेना और ISI के लोग भी शामिल 

Pakistan Train Hijack: बलोच लिब्रेशन आर्मी ने पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया. हमलावरों ने ट्रेन में गोलियां बरसाई हैं, जिनमें कई लोगों के मरने की सूचना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- सोशल मीडिया)

Attack on Train in Pakistan: पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए, BLA) ने हाईजैक कर लिया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनलों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएलए ने सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया है. हमलावरों ने ट्रेन के डाइवर को गोली मारी है, जिससे वो घायल हो गया. हाईजैक की गई ट्रेन जाफर एक्सप्रेस बताई जा रही है. अलगाववादी समूह बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express Train) दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. इसी दौरान पेहरो कुनरी और गदालार के बीच हमलावरों ने भीषण गोलीबारी कर दी. उन्होंने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में रोक दिया. रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक घटना में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है.

100 से ज्यादा लोगों को बनाया बंधक

बीएलए (Baloch Liberation Army) ने दावा किया है कि ट्रेन को हाईजैक कर 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया है. इनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, छह सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. हमलावरों ने धमकी दी है, अगर पाकिस्तानी सेना कोई ऑपरेशन शुरू करेगी तो वो बंधकों को मार देंगे. बंधकों में पाकिस्तानी सेना पुलिस और आईएसआई के लोग भी शामिल हैं. बीएलए ने कहा है कि हमने महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है.

रेलवे ट्रैक को उड़ाया

बलूचिस्तान सरकार (Balochistan Government) के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमलावरों ने रेलवे ट्रैक को भी उड़ा दिया है. 

Advertisement

प्रांतीय सरकार या रेलवे के अधिकारियों ने किसी बंधक के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- Utkal Express के AC कोच में RPF को मिला कैश से भरा ट्रॉली बैग, Income Tax की टीम को क्यों बुलाना पड़ा?

Advertisement