Pahalgam Terrorist Attack: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (MP PCC Chief) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Attack) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे भारत के सम्मान और स्वाभिमान पर सीधा हमला करार दिया है. पटवारी ने कहा कि इस हमले में हमारे देशवासियों की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई, वह केवल एक आतंकी घटना नहीं, बल्कि भारत विरोधी ताकतों की एक गहरी साजिश है. उन्होंने कहा कि यह हमला भारत की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों को चुनौती देने की कोशिश है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
कड़ी सजा दी जाए : पटवारी
जीतू पटवारी ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है और सरकार से यह अपील करती है कि जो भी संगठन या देश इस हमले में शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. पूरा देश इस समय एकजुट है और ऐसी ताकतों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करता है. पटवारी ने इसे केवल हत्याकांड नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और गरिमा पर कुठाराघात बताया.
पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की कि वह ऐसे आतंकियों और उनके समर्थकों को नष्ट करने के लिए कठोर कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस कदम में सरकार के साथ खड़ी है जो देश की रक्षा, सम्मान और एकता के लिए जरूरी है. इस कठिन समय में देश की जनता एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है.
SRH vs MI: हैदराबाद vs मुंबई, ये प्लेयर्स बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 25 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के दो आतंकियों के स्कैच जारी, पहचान लीजिए गुनहगारों को