Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (J&K Terror Attack) के पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों को आतंकवादियों ने निशाना (Pahalgam Terrorists Attack) बनाया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इस कायराना हरकत की देशवासी निंदा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है. साथ ही कहा है कि आतंकियों को अपने कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. सीएम मोहन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. दुश्मनों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें इस कायराना हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी.
आतंकी हमला घोर निंदनीय : CM मोहन
मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आतंकी हमले को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है. इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है. मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
SRH vs MI: हैदराबाद vs मुंबई, ये प्लेयर्स बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले में निर्दोष नागरिक के कालकवलित होने का हृदयविदारक समाचार सुनकर मन द्रवित है. आतंकियों को इस कुकृत्य का करारा जवाब दिया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले जीतू पटवारी- कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ