Barwani Bus Accident : मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani) में मजदूरों से भरी पलट गई है. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. हादसा जिले के खंडवा बड़ौदा हाइवे बाईपास पर हुआ है. सभी मजदूर रोजी रोटी की तलाश में मध्यप्रदेश से गुजरात (Gujrat) जा रहे थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भी इस मामले में दुःख जताया है.
ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगोन से बड़ी संख्या में मजदूर बस से गुजरात के लिए निकले थे. बड़वानी में खंडवा बडौदा हाइवे के बाईपास के पास पलट गई. जैसे ही यह हादसा हुआ चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई. यात्री किसी तरह खिड़की तोड़कर बस से बाहर निकले। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी को बड़वानी (Barwani)अस्पताल भेजा गया.
शराब के नशे में था ड्राइवर
यात्रियों ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. गाड़ी की रफ़्तार बहुत ही ज्यादा थी. इस बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. सभी मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे. बड़वानी में यह हादसा हो गया. घायलों में महिला बच्चे और पुरुष शामिल हैं. इन सभी को मामूली चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें MP News : शिवराज ने रामदास को जूते पहनाकर पूरा कराया संकल्प, जानिए क्या थी वजह?
जांच की जा रही है
ASP अनिल पाटीदार ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा सवारी होने की सूचना मिली है. इसकी जांच की जाएगी। गुजरात जाने वाली बसों के परमिट और दस्तावेजों की जांच की भी होगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस घटना में 13 मजदूर घायल हुए हैं. जिन्हे बड़वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें MP News : अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के मामले में सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने निरस्त की लिस्ट