खाली गैस सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने बैठे संविदाकर्मी, 5 महीनों से नहीं मिला वेतन

महिला कर्मचारियों ने बताया, 'हम लोग पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. हमारे घर का राशन पानी भी अब खत्म हो चुका है. परिवार में कुछ लोग बीमार भी हैं. ऐसे हालात में अब हम लोग उनकी देखभाल कैसे करेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन कर रहे विदिशा के संविदाकर्मी

Vidisha Protest News: विदिशा के मेडिकल कॉलेज (Vidisha Medical College) में संविदाकर्मी अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां कर्मचारी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपने घरों से गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. दरअसल मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदाकर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है. अपने वेतन की मांग को लेकर ये कर्मचारी पिछले पांच दिनों से हड़ताल कर रहे हैं और अब प्रशासन को अपने खाली गैस सिलेंडर दिखाकर रुका हुआ वेतन मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें : चप्पलों से मार खाकर भी डॉक्टर ने किया गाय का इलाज, लेकिन संत को भारी पड़ गई गुंडागर्दी!

'परिवार का पालन-पोषण कैसे करें?'

आउटसोर्स कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले चार-पांच महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा, 'हमने जब अपनी कंपनी के अधिकारियों से पूछा कि हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करें तो उन्होंने बताया कि वे जनवरी में हमारा वेतन देंगे लेकिन सिर्फ एक महीने का. ऐसे में हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.' पांच महीनों से वेतन न मिलने के चलते महिला कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वे भी इस धरने में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खेला बड़ा दांव, सचिन पायलट को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी

Advertisement

'खाली सिलेंडर लेकर कहां जाएं?'

महिला कर्मचारियों ने बताया, 'हम लोग पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. हमारे घर का राशन पानी भी अब खत्म हो चुका है. परिवार में कुछ लोग बीमार भी हैं. ऐसे हालात में अब हम लोग उनकी देखभाल कैसे करेंगे. इस संबंध में हम जिले के कलेक्टर से भी मिल चुके हैं लेकिन हमें आश्वासन नहीं मिल रहा है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घर में गैस का सिलेंडर भी खत्म हो चुका है. ऐसे में हम खाली सिलेंडर लेकर कहां जाएं. हमारे पास इसे भरवाने तक के पैसे नहीं हैं.'