RegionalIndustryConclave2024: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में शुक्रवार 1 मार्च और शनिवार 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) 2024 आयोजित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) उज्जैन में आज 1 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कुल 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि आज जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा वे प्रदेश के भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इन्दौर (Indore) सहित 20 जिलों में हैं, इन 56 प्रोजेक्ट से 74 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश (Investment) आएगा, जिससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार (Employment) मिलेगा. वहीं इस आयोजन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress Committee President) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) सरकार पर हमलावर हैं.
हमने "निवेश-नौटंकी" के जरिए झूठ को विकास का चेहरा बनाते हुए देखा है : जीतू पटवारी
एमपी पीसीसी चीफ (MP PCC Chief) जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उज्जैन में आज से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो रहा है! 57 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण आज होगा, ऐसा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश सरकार का दावा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि इससे भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के 20 जिलों को फायदा होगा. एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा. 17 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
जीतू पटवारी
कर्जे पर भी घेरा था
कुछ दिनों पहले जीतू पटवारी ने कर्ज को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को फिर 5000 करोड़ का कर्ज ले लिया है. यह तीन हिस्सों में लिया है. ₹2000 का कर्ज 20 साल के लिए, ₹2000 का कर्ज 21 साल और ₹1000 करोड़ का कर्ज 22 साल के लिए. लगातार कर्ज लेने से अब मध्य प्रदेश सरकार की हालत यह है कि राज्य पर बजट से ज्यादा कर्ज हो गया है! राज्य का बजट 3.14 लाख करोड़ रुपए का है, जबकि कर्ज 3.31 लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ, लाड़ली बहना की किस्त भी देंगे