बालाघाट : ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, 30 से अधिक मामले हैं दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 30 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर 30 से अधिक मामले दर्ज है.
बालाघाट:

वारासिवनी पुलिस ने पुलिस आरक्षक से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़े शातिर तरीके से व्हाट्सएप लिंक भेजकर धोखाधड़ी को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रद्युम्न (22) के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 30 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला 

इसी वर्ष मार्च महीने में बटालियन में पदस्थ आरक्षक भूपेन्द्र कुमार ने वारासिवनी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप लिंक भेजकर उसके बैंक अकाउंट से 2 लाख से अधिक राशि की धोखाधड़ी की है. आरोपी ने सिम बंद होने की बात कहकर ओटीपी मांगा, जिसके बाद पीड़ित के अकाउंट से 2 लाख 12 हजार रुपए गायब हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद वारासिवनी पुलिस द्वारा मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई. मामले में स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लगभग 5 महीने बाद शातिर बदमाश को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदेश के रीवा जेल में पहले से बंद था. आरोपी की पहचान प्रद्युम्न (22) पिता कार्तिक मण्डल निवासी रामपुरा जिला जामताड़ा झारखंड के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - जबलपुर में ढोल नगाड़ों के साथ लाडली का स्वागत...बेटी के जन्म को पार्षद ने कुछ यूं बना दिया यादगार

Advertisement

आरोपी पर दर्ज हैं 30 से अधिक मामले 

पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ी ही चालाकी से जियो सिम धारकों को व्हाट्सएप में लिंक भेजकर ओटीपी नंबर डालने को कहता था. ओटीपी नंबर डालते ही कुछ ही मिनटों में अकाउंट में रखी राशि को बड़ी ही चालाकी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता था. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रद्युम्न मंडल के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल ये रीवा जेल में बंद था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर वारासिवनी में मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया. जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - ग्वालियर : सवा सौ करोड़ के गहने से हुआ राधा-कृष्ण का श्रृंगार, लगा भक्तों का तांता

Topics mentioned in this article