बाइक फिसलने से घायल युवक तड़फते रहे, भीड़ इलाज दिलाने की जगह मोबाइल से वीडियो बनाती रही, एक की मौत

ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नाबालिग किशोरों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वे खून से लथपथ सड़क पर तड़पने लगे. हैरानी की बात यह है कि वहां से गुजरने वाले लोगों ने उनकी मदद करने के बजाय उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि समाज में अब इंसानियत दम तोड़ती नजर आ रही है. ग्वालियर में बाइक सवार दो नाबालिग किशोरों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे में घायल दोनों किशोर खून से लथपथ सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन लोग उनकी मदद करने के बजाय अपने मोबाइल से उनका वीडियो बनाते रहे. आखिकार एक किशोर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैं.

घटना हजीरा थाना इलाके के सिमको चौराहे की है. ग्वालियर हजीरा-सुभाष नगर के रहने वाले 17 साल का कृष्णा कुशवाह अपने दोस्त मान सिंह के साथ गोले का मंदिर जा रहा था, तभी अचानक सिमको तिराहे पर बाइक अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई.

खून से लथपथ पड़े रहे, लोग वीडियो बनाते रहे

इस हादसे में दोनों किशोर गंभीर रूप घायल हो गए थे. वे खून से लथपथ वही सड़क पर गिरकर तड़पने लगे. वहां से निकल रहे लोगों ने उनकी मदद करने की जगह उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था.

दो छात्रों ने की मदद

हालांकि, इसी बीच वहां से गुजरने वाले दो छात्र दोनों घायल किशोरों को अपनी गाड़ी में बैठ कर हजीरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन घायलों को जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रैफर कर दिया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर तक पहुचने से पहले ही घायल कृष्ण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, मानसिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस पर भी आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. अगर पुलिस समय पर पहुंचती तो घायल किशोर की जान बचाई जा सकती थी. फिलहाल पुलिस ने कृष्णा की मौत पर मर्ग कायम कर उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Topics mentioned in this article